Latest

Jabalpur News: इस कारण से जबलपुर स्टेशन की बजाए मदन महल रोकना पड़ रहा वंदे भारत ट्रेन

Jabalpur News: ट्रेन को मदनमहल (Madan Mahal)  रेलवे स्टेशन पर ही रोकना पड़ा, जबकि वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat) का यहां पर स्टापेज ही नहीं है। जल्दी आने की वजह से ट्रेन को जबलपुर स्टेशन (Jabalpur Railway Station) के प्लेटफार्म पर जगह ही नहीं मिली। इस दौरान ट्रेन यहां पर खड़ी कर दी, जब प्लेटफार्म खाली हुआ तो ट्रेन 10 मिनट लेट हो चुकी थी। यह हालात हर दिन बन रही हैं। वहीं दूसरी ओर जबलपुर से ही चलने वाली श्रीधाम इन दिनों 16 घंटे तक लेट चल रही हैं। सुबह जबलपुर (Jabalpur) पहुंचने वाली यात्री देररात शहर आ रहे हैं।

 

यात्रियों को इसका फायदा कम, नुकसान ज्यादा उठाना पड़ रहा – Jabalpur News

जबलपुर (Jabalpur) रेल मंडल से दौड़ रहीं वंदेभारत ट्रेन के समय और रफ्तार को लेकर न सिर्फ जबलपुर (Jabalpur) रेल मंडल का आपरेटिंग विभाग सजग है, बल्कि रेलवे बोर्ड खुद इस पर निगरानी रख रहा है। इसका असर यह है कि वंदेभारत ट्रेन अपनी तय रफ्तार से दौड़ रही है, लेकिन यात्रियों को इसका फायदा कम, नुकसान ज्यादा उठाना पड़ रहा है। दरअसल ट्रेन कई रेलवे स्टेशनों पर समय से पहले पहुंच रही है। इस वजह से ट्रेन को प्लेटफार्म पर जगह नहीं मिल पा रही है। कई बार ट्रेन आउटर पर या फिर बिना स्टापेज वाले स्टेशनों पर देर तक खड़ी की जा रही है। रानी कमलापति से जबलपुर (Jabalpur) आने वाली वंदेभारत ट्रेन रविवार को 20 से 30 मिनट पहले ही जबलपुर आ गई।

खाने के बाद अब पेपर न मिलने की शिकायत – Jabalpur News

वंदेभारत ट्रेन की सख्त निगरानी के बाद भी यहां पर यात्रियों की शिकायत सामने आने लगे हैं। कई बार यात्रियों को खाने के साथ दिए जाने वाले पानी और अन्य उत्पाद गायब कर दिए जा रहे हैं। पानी और पेपर देना अनिवार्य हैं, लेकिन अक्सर ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को तय सामग्री नहीं दी जा रही। IRCTC ने जिस ठेकेदार को यह काम दिया है, वह तय सामग्री में से कुछ उत्पाद कम कर दे रहा है। रविवार को ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की यही शिकायत थी। हालांकि उन्होंने अपनी शिकायत लिखित तौर पर नहीं की। इधर इन कमियों के बाद भी पश्चिम मध्य रेलवे की विजलेंस चुप है। अभी तक इस ट्रेन में व्यवस्थाओं में कमियां और अन्य असुविधाओं को लेकर विजलेंस ने जांच नहीं की है। सूत्र बताते हैं कि जांच एजेंसी को डर है यदि कोई कमियां सामने आईं तो इसकी रिपोर्ट सीधे रेलवे बोर्ड को भेजना होगा, जिसके बाद उनकी जांच व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।

 

जबलपुर से रवाना होने वाली और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को बुरा हाल है – Jabalpur News

एक ओर जहां वंदेभारत ट्रेन समय से पहले चल रही है तो दूसरी ओर जबलपुर (Jabalpur) से रवाना होने वाली और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को बुरा हाल है। श्रीधाम ने तो देरी के अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर (Jabalpur) आने वाली श्रीधाम को दोपहर दो बजे रवाना होना था, लेकिन यह ट्रेन अगले दिन सुबह पौने पांच बजे रवाना हुई। लगभग 19 घंटे देरी से चली, जिससे ट्रेन के यात्री परेशान हुए। इधर ट्रेन काे सुबह 8.20 पर जबलपुर (Jabalpur)  पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4 बजे पहुंची। हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर का सफर 24 घंटे में तय हो रहा है, जो कि 12 से 13 घंटे का है। इधर महानगरी साढ़े चार घंटे लेट, काशी एक्सप्रेस छह घंटे ले चल रही है। वहीं पवन एक्सप्रेस आठ घंटे देरी से चली।

 

रीवा तक दौड़ी वंदेभारत तो कमाएं दो करोड़ 78 लाख – Jabalpur News

पहले वंदेभारत ट्रेन को जबलपुर (Jabalpur) से रानीकमलापति के बीच चलाया गया, लेकिन इस रूट पर यात्री ही नहीं मिले। अब तक ट्रेन को रानीकमलापति से जबलपुर होकर रीवा तक चलाया जा रहा है। इसके बाद ट्रेन को न सिर्फ यात्री मिलेगी, बल्कि करोड़ों कमा लिए। वंदेभारत ट्रेन ने दिसंबर में 27 ट्रिप पूरे किए। इस दौश्रान 27 हजार 337 यात्रियों ने अपनी यात्रा की। इसमें वंदे भारत ट्रेन न. 20174 से दिसंबर माह में रीवा से 13749 यात्रियों ने अपनी यात्रा की, जिससे एक करोड़ 42 लाख रूपए से अधिक कमाए। वंदे भारत ट्रेन न. 20173 से भी रानी कमला पति स्टेशन से जबलपुर (Jabalpur) की दिशा में 13 हजार 588 यात्रियों ने यात्रा की। इससे एक करोड़ 35 लाख रूपये कमाए। आठ कोच से चलने वाली इस ट्रेन में 94 प्रतिशत यात्रियों द्वारा सफर किए।

Jabalpur News

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet