Jabalpur जिले के शहपुरा (भिटोनी) में इन दिनों यूरिया की जबरदस्त कालाबाजारी की जा रही है ।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कृत्रिम संकट बताकर किसानों को दुगनी दर पर यूरिया दिया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कालाबाजारी का खेल यूरिया का परिवहन करते हुए शहपुरा में सामने आया है।
तहसीलदार शहपुरा आर के सिंह ने कार्यवाही करते हुए अवैध यूरिया का परिवहन करते हुए जो जबलपुर जिले से यूरिया की 70 बोरी को नरसिंहपुर जिले ले जाई जा रही थी।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
उसको पकड़ कर पंचनामा तैयार कर जप्त कर शहपुरा पुलिस सपुर्द किया ।