Latestमध्यप्रदेश

Jabalpur Murder जबलपुर में बदमाश की घेर कर हत्या

Jabalpur Murder जबलपुर में रुपेंद्र साहू नामक एक बदमाश की घेर कर हत्या कर दी गई। रूपेंद्र आदतन अपराधी था और उस पर लूट, अवैध वसूली, हत्या के प्रयास और मारपीट जैसे 28 मामले दर्ज थे।

सूत्रों के मुताबिक बदमाश अपनी कार से खमरिया के रिठौरी गांव से गुज़र रहा था, तभी 5 आरोपियों ने कार को घेरकर उस पर हमला किया और धारदार हथियारों से उसकी हत्या कर दी। हमलावरों में शामिल देवा रजक नाम का एक आरोपी भी गंभीर रुप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

मृतक ने हाल ही में अवैध वसूली के लिए अपने गुर्गों से, खमरिया स्थित शराब दुकान पर फायरिंग भी करवाई थी, जिसमें वो फरार था। बताया जा रहा है कि मृतक ने पिछले साल रिठौरी गांव के रहने वाले लक्ष्मण बंजारा के साथ मारपीट की थी जिसके बाद पीड़ित और उसके साथी मृतक से बदला लेने की फिराक में थे।

Back to top button