Latest

Jabalpur Lok Sbha Seat Election: आर्य कन्या शाला में बना मतदान केंद्र 219 नंबर पोलिंग बूथ पर EVM खराब

Jabalpur Lok Sbha Seat Election: आर्य कन्या शाला में बना मतदान केंद्र 219 नंबर पोलिंग बूथ पर EVM खराब

Jabalpur Lok Sbha Seat Election: आर्य कन्या शाला में बना मतदान केंद्र 219 नंबर पोलिंग बूथ पर EVM खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि चिप लगने में दिक्कत हो रही है।

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू गया है. आज 21 राज्यों की 102 लोकसभा पर वोटिंग हो रही है. MP की 6 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. शाम 6 बजे तक MP में वोटिंग होगी. इसी बीच जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब हो गई.

 

आर्य कन्या शाला में बना मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर है. जिसके चलते अभी तक एक बूथ पर वोटिंग नहीं शुरू पाई है. 219 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम चालू नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि चिप लगने में दिक्कत हो रही है. जिसके चलते वोटिंग रुक गई है. लंबी लाइन में लगे लोग अपने अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं.

 

गौरतलब है कि प्रदेश की सभी छह सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. मतदाताओं के स्वागत के लिए मतदान केंद्रों को गुब्बारे लगाकर और कारपेट बिछाकर सजाया गया है. वोट डालने के लिए लोग सुबह से ही बाहर निकले हैं. आज जिन सीटों पर मतदान होगा, उनसे सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा शामिल है.

Back to top button