Jabalpur DM- SP पहुंचे आधारताल के JP नगर और रविन्द्र नगर कन्टेनमेंन्ट जोन

जबलपुर । कलेक्टर भरत यादव ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के साथ आज देर शाम आधारताल क्षेत्र के जयप्रकाश नगर और रविन्द्र नगर कन्टेनमेंन्ट जोन का निरीक्षण किया ।
हाल ही में कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने पर इन दोनों क्षेत्रों को कन्टेनमेंन्ट जोन बनाया गया है ।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र के रहवासियों से भी चर्चा की और उनसे कन्टेनमेंन्ट की पाबन्दियों का पालन करने का आग्रह किया ।
श्री यादव ने जयप्रकाश नगर और रविन्द्र नगर कन्टेनमेंन्ट जोन के रहवासियों को घरों में ही रहने की समझाइश देते हुए कहा कि दैनिक रोजमर्रा की वस्तुएं उनके घर तक पहुंचाई जाएगी । उन्होंने कहा कि जनता से जितना ज्यादा सहयोग प्रशासन को मिलेगा उतनी जल्दी कन्टेनमेंन्ट की बंदिशों से उन्हें निजात मिल सकेगी ।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने कन्टेनमेंन्ट क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और प्रवेश मार्गों पर की गई बेरिकेडिंग का जायजा लिया।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को कंटेन्मेंट के नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिये । उन्होंने क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की घर-घर आपूर्ति के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली । निरीक्षण के दौरान सीएसपी हरिओम शर्मा और एसडीएम ऋषभ जैन भी मौजूद थे ।
जयप्रकाश नगर और रविन्द्र नगर कन्टेनमेंन्ट जोन के बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मिलौनीगंज कन्टेनमेंन्ट जोन का भी भ्रमण किया ।