Latest

Jabalpur Corana Updated : कोरोना के कब्जे में आग चौक और नेपियर टाउन, फिर मिले कोरोना पॉजिटिव

...

जबलपुर, (आशीष शुक्ला )। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब एवं आईसीएमआर लैब से मिली जाँच रिपोट्र्स में पाँच और व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।

कोरोना के नये मरीजों में नेपियर टाउन दयानन्द सरस्वती वार्ड में कल मिले संक्रमित व्यक्ति के दो परिजन जिनकी उम्र 36 और 66 वर्ष है।

आईटीआई माढ़ोताल के समीप किराये के मकान में रहकर निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा ग्राम झांसी सीहोरा का 21 वर्षीय छात्र,

आगाचौक के समीप किराये के मकान में रहकर आगाचौक पर ही स्थित निजी अस्पताल लैब टेक्नीशियन 21 वर्षीय युवती तथा सेना का 21 वर्षीय जवान शामिल है ।

मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब एवं आईसीएमआर लैब से मिली जाँच रिपोट्र्स में पाँच और व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।

कोरोना के नये मरीजों में नेपियर टाउन दयानन्द सरस्वती वार्ड में कल मिले संक्रमित व्यक्ति के दो परिजन जिनकी उम्र 36 और 66 वर्ष है।

आईटीआई माढ़ोताल के समीप किराये के मकान में रहकर निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा ग्राम

झांसी सीहोरा का 21 वर्षीय छात्र, आगाचौक के समीप किराये के मकान में रहकर आगाचौक पर ही स्थित निजी अस्पताल लैब टेक्नीशियन 21 वर्षीय युवती तथा सेना का 21 वर्षीय जवान शामिल है ।

 

इसे भी पढ़ें-  एचएमपीवी का खतरा: टेस्टिंग की सुविधा नहीं, जानें क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के तरीके

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button