jabalpurमध्यप्रदेश

jabalpur: BJP नेता के कार शोरूम पर EOW का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी की शिकायत


जबलपुर नगर प्रतिनिधि। अंधमूक बायपास कटनी रोड स्थित एक वाहन के शोरूम में ईओडब्ल्यू टीम ने आज सुबह छापामार कार्रवाई की। सागर इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के इस शोरूम में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर यह कार्रवाई की गई है।
सागर इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम में ईओडब्ल्यू का छापा
वाहनों की खरीदी और रजिस्ट्रेशन में अनियमितताएं उजागर
सुबह जैसे ही शोरूम खुला वैसे ही इडब्ल्यूई के अधिकारी शोरूम में जा घुसे और बिक्री किए गए वाहनों के कागजातों की जांच शुरू कर दी। इस जांच में कंपनी द्वारा वाहनों की खरीदी और रजिस्ट्रेशन में अनियमितताएं उजागर हुई है।

जांच में पता चला है शो रूम मे जो हाईवेरिएंट के वाहन विक्रय किए जा रहे थे उन्हें लोवैरिएंट के रूप में दर्शाया जा रहा था। जिसके चलते टैक्स छोटे वाहन के रूप में जमा किया जाता था जबकि विक्रय वाहन हाईवैरीएंट के होते थे। शोरूम व्यापारी प्रतीक जैन का है ।अधिकारियों के अनुसार टैक्स चोरी का खेल लंबे समय से खेला जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। समाचार लिखे तक ईओडब्ल की कार्रवाई जारी रही और शोरूम के सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा था। सूत्रों के अनुसार शो रूम में टैक्स चोरी कर राज्य सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाने की खबर है. टीम के हाथ कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं, जिन्हें जब्त कर छापे की कार्रवाई जारी है. सूत्रों के अनुसार करोड़ों की टैक्स चोरी होने की पुख्ता सबूत मिलने के संकेत हैं. राशि का अनुमान का अभी पता नहीं चल सका है. आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि टीम की कार्रवाई जारी है. उसके बाद ही अन्य जानकारियां दे पाना सम्भव होगा।


Leave a Reply

Back to top button