jabalpurमध्यप्रदेश

Jabalpur Bal Graha के दो छात्रों ने JEE में पाई सफलता, इंजीनियरिंग कालेज में करेंगे पढ़ाई

Jabalpur Bal Graha के दो छात्रों ने JEE में पाई सफलता, इंजीनियरिंग कालेज में करेंगे पढ़ाई । पश्चिम मध्य रेलवे की महिला कल्याण संगठन द्वारा गुमशुदा, निराश्रित, बेसहारा बच्चों के लिए चलाए जा रहे बाल गृह में उन्हें हुनरबाज बनाया जा रहा है। इसका असर यह हुआ कि यहां पर पढ़ने वाले बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अच्छे संस्थान में प्रवेश ले लिया है। जागृति बाल केन्द्र के बालकों ने इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल की।

 

शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर में प्रवेश मिल गया है

बाल केन्द्र के बालकों को वर्षभर मार्गदर्शन दिया और इसका परिणाम यह रहा कि 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल सभी छह छात्रों ने प्रथम श्रेणी में यह परीक्षा उत्तीर्ण की। कक्षा 12वीं के दो छात्र जेईई (मेन्स) की परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं एक छात्र ने जेईई (मेन्स) में उत्तीर्ण होकर जेईई (एडवांस) परीक्षा में सम्मिलित हुआ ।इस छात्र को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर में प्रवेश मिल गया है।

बेहतर भविष्य बनाने में महिलाओं ने सहयोग दिया

एक छात्र को शासकीय पॉलिटेक्निक जबलपुर में बीफार्मा में और दो छात्रों को होटल मैनेजमेंट में प्रवेश मिला हैं। कक्षा 12वीं के 3 छात्रों ने अग्निवीर परीक्षा में लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की। संगठन की अध्यक्षा संध्या गुप्ता के निर्देशन में संगठन की सभी महिलाओं ने यहां रहने वाले बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने में सहयोग दिया।

Back to top button