katniLatestमध्यप्रदेश

IT Raid in Katni अनिल इंडस्ट्रीज में इंकम टैक्स का छापा, 50 से ज्यादा अधिकारियों ने सुबह सुबह दी दबिश

IT Raid अनिल इंडस्ट्रीज में इंकम टैक्स का छापा, 50 से ज्यादा अधिकारियों ने सुबह सुबह दी दबिश

IT Raid in Katni माधवनगर की प्रतिष्ठित फर्म अनिल इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर आज सुबह इंकम टैक्स विभाग की आधा सैकडा अधिकारियों की टीम ने छापा मारा।

अधिकारियों की टीम ने मिल सहित अनिल के निरंकारी भवन के सामने स्थित बनगे में भी छापा मारकर जांच शुरू की।

करीब एक दर्जन लग्जरी कारों से जबलपुर भोपाल के अधिकारियों के दल ने एक साथ यह दबिश दी और सुबह से ही दस्तावेजों को खंगालने के लिये सूक्ष्म जांच शुरू कर दी है। इंनकम टैक्स दल के साथ पुलिस टीम भी मौजूद है।बताया जाता है कि अनिल इंडस्ट्रीज उद्योग में जिले का एक उभरता नाम है विगत कई दिनों से यह इंकम टैक्स के निशाने पर था।

सूत्रों की माने तो अनिल इंडस्ट्रीज में अरबों के कर अपवंचन की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है।करीब दो दिन तक जांच चलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Back to top button