Breaking
15 Oct 2024, Tue

MP कांग्रेस के कुछ विधायकों, नेताओं को आइटी ने समन जारी कर दिल्ली बुलाया

Income Tax Saving

भोपाल। MP कांग्रेस के कुछ विधायकों पार्टी नेताओं को आयकर (आइटी) ने समन जारी कर दिल्ली बुलाया है।

मिली जानकारी के अनुसार झाबुआ से विधायक डा. विक्रांत भूरिया और वर्ष 2019 में भिंड से कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़े देवाशीष जरारिया ने समन मिलने की पुष्टि की है। हालांकि, इन नेताओं ने कहा कि अभी उन्हें यह पता नहीं है कि समन क्यों भेजा गया है। इन्हें आयकर अधिनियम की धारा 131 के अंतर्गत समन जारी किया गया है, जिसमें साक्ष्य प्रस्तुत करने का नियम है।

इन्हें इसी माह अलग-अलग तारीख में आय-व्यय से संबंधित दस्तावेजों के साथ आयकर भवन में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

मामले पर श्री भूरिया ने कहा कि हमे समन मिला है। आयकर के पास तो पूरी जानकारी है। लोकसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए यह डराने की कोशिश है। हम डरेंगे नहीं, क्योंकि मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। उधर, देवाशीष जरारिया ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है। ईडी और आइटी का डर दिखाया जा रहा है, पर हम डरने वाले नहीं हैं।

   
इसे भी पढ़ें-  Big Breaking सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का निधन

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Comments are closed.