स्टूडियो में ऐसा हुआ कि शंकर महादेवन को अमिताभ बोले-करियर बिगाड़ दूंगा… सच जानकर चौंक जाएंगे
स्टूडियो में ऐसा हुआ कि शंकर महादेवन को अमिताभ बोले-करियर बिगाड़ दूंगा… सच जानकर चौंक जाएंगे

स्टूडियो में ऐसा हुआ कि शंकर महादेवन को अमिताभ बोले-करियर बिगाड़ दूंगा… सच जानकर चौंक जाएंगे। नेशनल अवॉर्ड विनर सिंगर और संगीतकार शंकर महादेवन ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन गाने दिए हैं. उन्हीं में से एक पॉपुलर ट्रैक “कजरा रे” है. हाल ही में एक बातचीत में शंकर ने बताया कि कैसे इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने उन्हें एक बार चेतावनी दी थी. शंकर महादेवन ने ये भी बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन ने उन्हें रॉक एंड रोल बनाने के लिए गले लगाया था।
स्टूडियो में ऐसा हुआ कि शंकर महादेवन को अमिताभ बोले-करियर बिगाड़ दूंगा… सच जानकर चौंक जाएंगे
संगीतकार ने बताया, “मुझे याद है बच्चन सर, वो रॉक एंड रोल की शूटिंग कर रहे थे और हम सेट पर गए थे. मेरे वजन के बावजूद उन्होंने मुझे उठाया क्योंकि वो गाने से बहुत खुश थे. वो बहुत प्यारे हैं. उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा, ‘क्या गाना बनाया है?”
स्टूडियो में ऐसा हुआ कि शंकर महादेवन को अमिताभ बोले-करियर बिगाड़ दूंगा… सच जानकर चौंक जाएंगे
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin स्टार्स Neil Bhatt और Aishwarya Sharma के बीच दरार
शंकर महादेवन ने सुनाया पुराना किस्सा
शंकर महादेवन ने बातचीत में आगे एक मज़ेदार वाकया शेयर किया जब अमिताभ बच्चन ने मज़ाक में उन्हें उनका करियर खत्म करने की चेतावनी दी थी. ‘कजरा रे’ के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, “यह एक अलग ही अनुभव था. मैंने अमिताभ बच्चन के लिए कजरा रे के लिए एक रफ वर्ज़न डब किया था ताकि वे आकर अपनी आवाज़ रिकॉर्ड कर सकें क्योंकि जावेद अली ने अभिषेक के लिए गाया था और उनके हिस्से मैंने किए थे. जब मैं उनसे एक इवेंट में मिला, तो मैंने कहा, ‘सर, कृपया आकर अपने हिस्से का डब करें, हमें गाने को मिक्स करना है। स्टूडियो में ऐसा हुआ कि शंकर महादेवन को अमिताभ बोले-करियर बिगाड़ दूंगा… सच जानकर चौंक जाएंगे







