लेबनान में इस्राइली हमले से 31 की मौत, हिजबुल्ला से युद्धविराम समझौते पर संकट
लेबनान में इस्राइली हमले से 31 की मौत, हिजबुल्ला से युद्धविराम समझौते पर संकट
लेबनान में इस्राइली हमले से 31 की मौत, हिजबुल्ला से युद्धविराम समझौते पर संकट। बीते एक साल से ज्यादा समय से इस्राइल और हमास के बीच जंग जारी हैं। वहीं, इस युद्ध की लपटें लेबनान और ईरान तक पहुंच चुकी हैं। इस बीच, एक बार फिर हमले तेज हो गए हैं। इस्राइली हमले में सोमवार को दक्षिण बेरूत तबाह हो गया। अधिकारियों ने दावा किया है कि यहां 31 लोगों मारे गए हैं। हालांकि, इन सबके बीच अमेरिका का कहना है कि इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच संघर्षविराम समझौता जल्द ही हो सकता है। यह काफी करीब है। मगर बातचीत अभी भी जारी है।
इन जगहों पर किया हमला
इस्राइली सेना ने सोमवार दोपहर कहा कि उसने लेबनान में हिजबुल्ला से जुड़े लगभग 25 ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें नबातियेह, बालबेक, बेका घाटी और दक्षिणी बेरूत और शहर के बाहरी इलाके शामिल हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में राजधानी के दक्षिणी उपनगरों में धुएं के गुबार दिखाई दे रहे हैं।
लेबनान में इस्राइली हमले से 31 की मौत, हिजबुल्ला से युद्धविराम समझौते पर संकट