FEATUREDराष्ट्रीयव्यापार

Irctc Share Rising: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के शेयर रॉकेट बन गए, IRCTC के शेयर ने एक लाख के कर द‍िए 5 लाख

...

Irctc Share Rising: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के शेयर रॉकेट बन गए, IRCTC के शेयर ने एक लाख के 5 लाख कर द‍िए।  कल के कारोबार में कंपनी का स्टॉक 12 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया था. वहीं, आज भी कंपनी के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. IRCTC के शेयरों की लिस्टिंग मार्केट में अक्टूबर 2019 में हुई थी. उस समय से लेकर के अभी तक अगर इस कंपनी का स्टॉक 472.23 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयर रॉकेट बन गए हैं. सोमवार को IRCTC के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली थी. कल के कारोबार में कंपनी का स्टॉक 12 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया था. वहीं, आज भी कंपनी के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है, जिन भी निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियों में IRCTC के शेयरों को शामिल कर रखा होगा उनकी सिर्फ एक दिन में ही चांदी हो गई होगी. आज कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल के करीब ट्रेड कर रहा है.

IRCTC के शेयरों की लिस्टिंग मार्केट में अक्टूबर 2019 में हुई थी. उस समय से लेकर के अभी तक अगर इस कंपनी का स्टॉक 472.23 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. अगर किसी निवेशक ने इसमें 4 साल पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ये पैसा 4,72,000 से ज्यादा हो गया होता. यानी आपके पास में करीब 5 लाख रुपये होते.

इसे भी पढ़ें-  Iskcon ban!: बांग्लादेश में इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग; कोर्ट ने लगी याचिका, सरकार जांच में जुटी

IRCTC के शेयरों में आज भी है तेजी

IRCTC के शेयर आज 2.67 फीसदी यानी 23.45 रुपये की बढ़त के साथ 902.60 के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. आज दोपहर को 12 बजे IRCTC के शेयर 914.75 रुपये के लेवल तक बढ़ गए थे. अगर इस शेयर का पिछले 5 दिनों का चार्ट देखें तो 5 कारोबारी दिनों में कंपनी का स्टॉक 16.70 फीसदी यानी 129.10 रुपये बढ़ा है.

कितना है शेयर का RSI?

आईआरसीटीसी का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 71.4 पर है, जो दर्शाता है कि यह ओवरबॉट क्षेत्र में कारोबार कर रहा है. IRCTC स्टॉक का एक साल का बीटा 0.2 है. यह संकेत देता है कि स्टॉक में कम अस्थिरता है. लार्ज कैप स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से अधिक पर कारोबार कर रहा है.

कैसा दिया है पिछले एक साल में रिटर्न?

पिछले एक महीने में IRCTC के शेयर ने निवेशकों को 26.55 फीसदी यानी 186.20 रुपये का रिटर्न दिया है. वहीं, YTD समय में इस कंपनी का स्टॉक 38.16 फीसदी बढ़ा है. इसके अलावा 6 महीने में भी कंपनी का शेयर सिर्फ 32.89 फीसदी ही बढ़ा है.

क्या है IRCTC का कारोबार?

IRCTC के कारोबार की बात की जाए तो यह पब्लिक सेक्टर की कंपनी है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन रेलवे के लिए टिकटिंग, खानपान और पर्यटन की सेवाएं देती है. इस कंपनी के जरिए आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग और ट्रेन में खाने की सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं.

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button