GadgetsLatestTechnology

iPhone 15 Launch एपल ने अपने नए फोन आईफोन-15 और एपल वाच सीरीज 9, वाच अल्ट्रा को किया लांच

...

iPhone 15 Launch: कैलिफोर्निया। एपल ने अपने नए फोन आईफोन-15 और एपल वाच सीरीज 9 व एपल वाच अल्ट्रा को लांच किया। कैलिफोर्निया के एपल पार्क में कंपनी के सीइओ टिम कुक ने एक इवेंट के दौरान इन्हें लांच किया है। इस दौरान चार मोबाइल फोन आईफोन-15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स लांच किए गए। एपल फोन के फैंस इस खरीदने के लिए 15 सितंबर की शाम 5.30 बजे से प्री-आर्डर कर सकते हैं। मार्केट में इनकी बिक्री 22 सितंबर से होगी।

iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत और फीचर्स

 

आईफोन-15 की कीमत 799 अमेरिकी डालर और आईफोन 15 प्लस की कीमत 899 अमेरिकी डालर रखी गई है। भारतीय बाजार में अभी यह किस कीमत में मिलेंगे यह देखना होगा। इन दोनों फोन्स में 4K सिनेमेटिक मोड है जो सबसे बेहतरीन बताया जा रहा है। इसके साथ ही 48एमपी का मेन कैमरा, ए16 बायोनिक चिप इसे नेक्स्ट लेवल फोन बना रही है। चार्जिंग के लिए टाइप सी स्लाट दिया गया है।

 

 

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कीमत और फीचर्स

आईफोन-15 प्रो की कीमत 999 डालर और आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 1199 अमेरिकी डालर रखी गई है। गेमिंग के दीवानों के लिए बनाया गया है, जिसमें ए17 प्रो बोयानिक चिप लगी है। टाइटेनियम बाडी के साथ ये चार कलर्स में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इन दोनों फोन में आलवेज आन डिस्प्ले और आल डे बैटरी लाइफ सहित कई फीचर्स दिए गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें-  सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button