katniमध्यप्रदेश
चोरी के संदेही से थाने में मारपीट! एएसआई और आरक्षक लाइन अटैच, एसडीओपी को जांच

चोरी के संदेही से थाने में मारपीट! एएसआई और आरक्षक लाइन अटैच, एसडीओपी को जांचबहोरीबंद थाना क्षेत्र में चोरी के संदेही संतोष लोधी के साथ थाने में मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले में एएसआई अजय सिंह और आरक्षक 447 धीरज तिवारी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है। आरोपों की जांच की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद को सौंपी गई है।