FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

ताज पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में खुफिया एजेंसियां अलर्ट

ताज पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में खुफिया एजेंसियां अलर्ट

ताज पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में खुफिया एजेंसियां अलर्ट। दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. खुफिया एजेंसी इसको लेकर अलर्ट हो गईं हैं।

ताज पैलेस एक फाइव स्टार होटल है. यह दिल्ली के पॉश इलाके चाणक्यपुरी में है. यहां अक्सर कई डिप्लोमेट, नेता, बिजनेसमेन समेत कई वीआईपी और वीआईआईपी ठहरते हैं।

इसी वजह से खुफिया एजेंसी इस धमकी को बेहद संवेदनशीलता से देख रही हैं. एजेंसियों ने पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है. 12 सितंबर को दिल्ली और मुबंई हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

दिल्ली के ताज पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी, खुफिया एजेंसियां अलर्ट – Lalluram

धमकी निकली अफवाह

किसी बदमाश ने होटल मैनेजमेंट को मेल भेजकर बम की धमकी दी थी. धमकी मिलते ही पुलिस और एजेंसियां मामले में तुरंत जुट गईं. जांच के बाद पुलिस ने बताया कि यह जांच में कुछ नहीं मिला. इसके बाद अफवाह करार दिया गया. वहीं ताज पैलेस के प्रवक्ता ने बताया कि गहन सुरक्षा जांच के बाद धमकी झूठी निकली. हमारे मेहमानों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और हम लगातार सतर्क हैं।

Back to top button