katniमध्यप्रदेश

शतरंज -योगा वर्कशॉप में मानसिक स्थिरता व धैर्य में समन्वय पर चर्चा,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अभिनव आयोजन

शतरंज -योगा वर्कशॉप में मानसिक स्थिरता व धैर्य में समन्वय पर चर्चा,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अभिनव आयोज

कटनी lअन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक शतरंज योगा वर्कशाप का आयोजन विस्डमवर्ड स्कूल एवं कटनी जिला शतरंज संघ (के,डी,सी,ए,)के संयुक्त तत्वावधान में महिला शिक्षकों के लिए किया गया।
शतरंज कैसे मस्तिस्क के स्थरीकरण विषय विवेचन एवं विपरीत परिस्थितियों में धैर्य परीक्षण में प्रभावी होता है तथा इसका उपयोग विषय विशेष में कैसे किया जा सकता है इसकी विवेचना गणित शिक्षिका भाग्यश्री यथा भूगोल शिक्षिका ने की l शतरंज संघ सहसचिव एवं स्कूल प्रधान शिखा पलटा ने शतरंज एवं शिक्षा को एक दूसरे का पूरक बताया। शतरंज एवं योग की सम्यकता तथा शिक्षा में इसका समायोजन कैसे मस्तिस्क को विलक्षण बना सकता है इसे डाँ खम्परिया तथा विशेष रूप से आमंत्रित आर्ट आफ लिविंग की शिखा ओबेराय ने अपने उद्बोधन में निरूपित किया।के,डी,सी,ए,के सदस्य हिमानी बजाज,मोनिका निषाद,दीपिका पांडे,आयुस सेन विस्डम वर्ड स्कूल की शिक्षिकाओं मिस पलक,मिस अनामिका,मिस गायत्री,शिल्पी सिन्हा के अलावा नगर की आमंत्रित मातृशक्तियाँ उपस्थित थीं।
केडीसीए कार्यकारीअध्यक्ष शशि निषाद के संबोधन एवं आभार के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

Back to top button