छात्र-छात्राओं को दी गई ध्यान, योग व आर्ट ऑफ लिविंग की जानकारी, गुरू पूर्णिमा पर शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में हुआ आयोजन
कटनी। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में गत 21 एवं 22 जुलाई को गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.श्री राम पाठक एमबीबीएस, एमडी एवं हार्ट फुलनेस इंस्टीट्यूट प्रीसेप्टर थे।
उनका स्वागत पुष्प गुच्छ एवं पौधा देकर किया गया। उनके द्वारा प्रथम सत्र में छात्र-छात्राओं को ध्यान, योग एवं आर्ट ऑफ लिविंग के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में योग एवं ध्यान की ट्रेनिंग भी दी गई, जिससे छात्र छात्राओं के मानसिक विकास में सहयोग मिलेगा एवं अंतिम सत्र में छात्र-छात्राओं एवं स्टॉफ के प्रश्नों का उत्तर दिया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.रोशनी पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी लवकुश सिंह एवं समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। डॉक्टर श्री राम पाठक के द्वारा छात्र-छात्राओं को आगे भी ध्यान एवं योग करने के लिए प्रेरित किया गया।