Technology

इंफीनिक्स लॉन्च करने वाला है अपना पहला मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग वाला एंड्रॉइड फोन, जाने डिटेल्स

वर्तमान समय में मोबाइल टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. दिन-प्रतिदिन एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन लॉन्च होते है. वैसे तो मोबाइल की एक से बढ़कर एक कम्पनिया उपलब्ध है, जिसमे से एक कंपनी इंफीनिक्स भी है जो की अपने शानदार स्मार्टफोन्स से बाजार में तहलका मचती है. इसी दौरान इनफिनिक्स ने फिर एक बार अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की खबर को जारी किया है. जिसको अभी तक एंड्रॉयड सेगमेंट में किसी भी कंपनी ने लॉन्च नहीं किया है. शठो बने रहिये हमारी पोस्ट के साथ और जानिए पूरी जानकारी-

Infinix द्वारा ये घोषणा की गयी है की वो जल्द ही अप्रैल में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. साथ ही उन्होंने इस सीरीज का नाम Infinix Note 40 सीरीज रखा है. इस स्मर्फों के लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कोई पक्की खबर नही मिली है. लेकिन इस सीरीज का एक माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया गया है.

Also read:-  माइलेज का बादशाह बनकर आया Hero का 320km तगड़ी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर,कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स के साथ

इंफीनिक्स लॉन्च करने वाला है अपना पहला मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग वाला एंड्रॉइड फोन, जाने डिटेल्स

मैग्नेटिक चार्जिंग वाला पहला एंड्रॉयड फोन

इंफीनिक्स के स्मार्टफोन में वैसे तो कई सारे दमदार फीचर्स होते है, लेकिन इस बार लॉन्च होने जा रहे Infinix Note 40 सीरीज में आपको 20W की मैगनेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है. इस टेक्नोलॉजी को कंपनी ने मैगचार्ज टेक्नोलॉजी (MagCharge Technology) का नाम दिया है. ये system आपको MagSafe चार्जिंग सॉल्यूशन की तरह काम करता मिलेगा. जैसा की आपको iPhones में देखने को मिलता है. इंफीनिक्स के द्वारा लॉन्च किये जा रहे यह स्मार्टफोन पहला ऐसा एंड्राइड फोन है जिसमे की आपको वायरलेस मैगनेटिक चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा रही है. अब हम आपको बताएँगे की आम वायरलेस चार्जिंग और मैगनेटिक वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी में क्या अंतर होता है.

आम वायरलेस और मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग में क्या अंतर है?

इसमें खास अंतर ये है की आम वायरलेस चार्जिंग के दौरान यूज़र्स को अपना फोन चार्जिंग पैड या स्टैंड पर रखना होता है. इसमें एक पैड या स्टैंड में एक कॉइल होती है, जो मैग्नेटिक फील्ड बनाती है, जो डिवाइस के कॉइल के साथ कनेक्ट होने पर बिजली पैदा करती है, जिससे फोन चार्ज हो जाता है. ये बिलकुल सीधी व् आसान प्रोसेस है. लेकिन इसकी एक समस्या ये है की अगर डिवाइस चार्जिंग पैड से एक इंच भी हिल इधर-उधर हिल जाता है तो वो चार्ज होना बंद हो जाता है.

यह भी पढ़े:-  ब्रांडेड फीचर के साथ लौट रहा नया OnePlus का 5G स्मार्टफोन 100W चार्जर, और दमदार गेमिंग वाला प्रोसेसर

मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग इसी समस्या का हल है, जिसमे डिवाइस को चार्जिंग पैड पर रखने की जरूरत नहीं होती. इस टेक्नोलॉजी में मैग्नेट की मदद से डिवाइस की चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक फील्ड और इलेक्ट्रिसिटी बनती है. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इंफीनिक्स अपने डिवाइस में करने वाली है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन के सीरीज में कुल 4 स्मार्टफोन होंगे , जिनमें Infinix Note 40, Note 40 Pro 4G, Note 40 Pro 5G, और Note 40 Pro Plus 5G शामिल हैं. ये सभी फोन 20W के वायरलैस चार्जिंग और 100W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं.

Back to top button