सिंधु गरबा महोत्सव 2025 : श्रद्धा और उत्साह का अनोखा संगम परंपरागत परिधानों में गरबा नृत्य पर झूम उठे प्रतिभागी

सिंधु गरबा महोत्सव 2025 : श्रद्धा और उत्साह का अनोखा संगम परंपरागत परिधानों में गरबा नृत्य पर झूम उठे प्रतिभाग
कटनी। नवरात्रि पर्व के अवसर पर सिंधु नौजवान मंडल द्वारा आयोजित सिंधु गरबा महोत्सव 2025 सोमवार, 29 सितंबर को समाज के नवनिर्मित भवन सिंधु झूलेलाल मंगलम में भव्य रूप से संपन्न हुआ
आयोजन में समाज की माता-बहनों और बच्चों ने परंपरागत परिधानों में गरबा नृत्य कर श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत वातावरण निर्मित किया। गरबे की ताल पर थिरकते कदमों और भव्य सजावट ने पूरे परिसर को भक्तिमय और आनंदमय बना दिया।
पुरस्कार वितरण से बढ़ा उत्साह
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जिनमे
बेस्ट ड्रेस,बेस्ट डांस स्टेप्स,मोस्ट एनर्जेटिक परफॉर्मेंस,स्पेशल किड्स कैटेगरी को पुरस्कृत किया गया
विजेताओं को समाज के गणमान्यजनों ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इससे प्रतिभागियों का उत्साह दोगुना हो गया और बच्चों ने भी इस पल का आनंद लिया।
समाज की एकता का प्रतीक
सिंधु गरबा महोत्सव 2025 ने न केवल धार्मिक आस्था और परंपरा को जीवंत किया बल्कि समाज की नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का कार्य भी किया। सिंधु नौजवान मंडल ने आयोजन को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों एवं उपस्थित समाजजनों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।