FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Indore Truck Accident: मालिक साहिल खान फरार, ड्राइवर गुलशेर पर दूसरा केस दर्ज

Indore Truck Accident: मालिक साहिल खान फरार, ड्राइवर गुलशेर पर दूसरा केस दर्ज

Indore Truck Accident: मालिक साहिल खान फरार, ड्राइवर गुलशेर पर दूसरा केस दर्ज। तीन बेकसूरों की मौत के जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर गुलशेर के खिलाफ पुलिस ने दूसरा प्रकरण दर्ज कर लिया है। उस पर सिपाहियों को टक्कर मारकर भागने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने ट्रक मालिक साहिल खान की भी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। साहिल परिवार सहित गायब हो गया है।

कालानी नगर से बड़ा गणपति तक ट्रक (एमपी 09जेडपी 4069) ने प्रो. लक्ष्मीकांत सोनी, कैलाशचंद जोशी और महेश की टक्कर मारकर जान ले ली थी। हादसे में 14 लोग घायल भी हुए थे। पुलिस ने चालक गुलशेर, हेल्पर शंकर और उसके रिश्तेदार विष्णु को पकड़ लिया है। पुलिस मामले में ट्रक मालिक साहिल खान पुत्र जफरुद्दीन निवासी तंजीम नगर खजराना को भी आरोपित बनाएगी। वर्तमान में वह धरमपुरी में रहता है।

Back to top button