मध्यप्रदेश

Indore-Ayodhya Train: इंदौर से अयोध्या के लिए इस दिन रवाना होगी पहली ट्रेन, स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी

...

Indore-Ayodhya Astha Special Train: इंदौर से अयोध्या जाने के लिए इंदौर-अयोध्या-इंदौर आस्था स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी हो गया है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। इसका फाइनल शेड्यूल वेस्टर्न रेलवे ने जारी कर डीआरएम को तैयारी के लिए कह दिया है। इस इंदौर अयोध्या नई ट्रेन के लिए सिर्फ एक रैक मिला है। इसका मतलब यही ट्रेन आना जाना दोनों करेगी। ये ट्रेन 23 घंटे 10 मिनट में इंदौर से अयोध्या पहुंचाएगी। इसकी एवरेज स्पीड जाते समय 48 किमी प्रति घंटा होगी। जबकि वापसी में 50 किमी की स्पीड रहेगी।

Indore-Ayodhya Train: इंदौर से अयोध्या के लिए इस दिन रवाना होगी पहली ट्रेन, स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी 

LockDown in Madhya Pradesh : लॉकडाउन में इंदौर स्टेशन से पहली बार चलेगी स्पेशल ट्रेन - LockDown in Madhya Pradesh Special train will run from Indore station for the first time in lockdown

ये भी पढ़े: Cold Wave Forecast: कड़ाके की ठंड के बीच अगले हफ्ते फिर बदलेगा मौसम, जानें कब मिलेगी शीतलहर से राहत

इंदौर से 10 फरवरी को रवाना होगी पहली ट्रेन 

अयोध्या जाने के लिए इंदौर से 10 फरवरी को पहली ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन मुख्य रूप से रतलाम, उज्जैन, बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) बीना, झांसी होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। यही ट्रेन 12 फरवरी को इसी रूट से इंदौर के लिए वापस रवाना होगी। ट्रेन हर शनिवार दोपहर 1 बजे इंदौर से रवाना होगी। वह सबसे पहले रतलाम जंक्शन जाएगी वहां से घूम कर उज्जैन पहुंचेगी। इसके बाद आगे के लिए रवाना होगी और रविवार दोपहर 12.10 अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या से वापसी के लिए हर सोमवार रात 9.50 बजेरवाना होगी। मंगलवार रात 8.05 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें-  प्रेरणा दिवस पर विजेता मास्टर्स सहित कलाजीवियों का अभिनंदन

श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

इंदौर मालवा निर्माण एक बड़ा सेंटर आसपास के जिलो की इंदौर से कनेक्टिविटी भी काफी है इंदौर एयरपोर्ट होना से काफी श्रद्धालुओं आसपास रहते वह इंदौर आते स्पेशल ट्रेन के माध्यम से भी इंदौर से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच सकते हैं वर्तमान में बस ऑपरेटर द्वारा अयोध्या के सर्विस दी जा रही जिसका किराया लगभग 18 से 1900 रुपए के लगभग है इंदौर से यह सीधी ट्रेन चलने से कई श्रद्धालुओं को इससे काफी राहत मिलेगी।

Indore-Ayodhya Train: इंदौर से अयोध्या के लिए इस दिन रवाना होगी पहली ट्रेन, स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी

Ayodhya Women Constable |ट्रेन में घायल अवस्था में मिली महिला कॉन्स्टेबल, ड्यूटी के लिए आ रही थी अयोध्या | Uttar Pradesh Ayodhya Female constable found injured in train

ये भी पढ़े: VIDEO सजा दो घर को गुलशन सा.. मेरे राम आये हैं, धार्मिक गीतों में राममय हुई कोतवाली, भक्ति में भावविभोर हुए कर्मचारी-अधिकारी जनप्रतिनिधि

इंदौर से कनेक्टिविटी

उज्जैन से अयोध्या के लिए वर्तमान में तीन ट्रेन है जिसमें वाराणसी सिटी साबरमती जो कि सप्ताह में चार दिन है वहीं दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन और मुजफ्फर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन शामिल है. लेकिन अब इंदौर से सीधी ट्रेन जाने से काफी श्रद्धालुओं को राहत होगी। बात की जाए तो इंदौर से एयर कनेक्टिविटी लखनऊ और वाराणसी तक है। जहां पर लखनऊ और वाराणसी के बाद कर और बस ट्रेन के माध्यम से अयोध्या जा सकते हैं इंदौर से सीधी ट्रेन होना रेलवे और श्रद्धालुओं का काफी फायदा होगा।

 

Show More
Back to top button