FEATUREDjabalpurkatniLatest

Indian Railways TimeTable हज़रत निजामुद्दीन से जबलपुर महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन की समय सारिणी में परिवर्तन

Indian Railways TimeTable  रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 12190 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन की सेवा दिनांक 02 अप्रैल 2023 से समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। पहले इस ट्रेन का निजामुद्दीन से प्रस्थान समय 14:33 बजे था, जिसे अब परवर्तित करके 12:53 बजे और गंतव्य जबलपुर स्टेशन पर पहले पहुँचने का समय 07:55 बजे था, जो की अब अपने परवर्तित समय 05:55 बजे पहुंचेगी। पमरे से गुजरने वाली एवं प्रमुख स्टेशनों पर परवर्तित समय सारिणी की जानकारी निम्न है।

गाड़ी संख्या 12190 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन प्रतिदिन दिनांक 02 अप्रैल 2023 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन हज़रत निजामुद्दीन से 12:53 बजे प्रस्थान* कर मथुरा 14:45 बजे, आगरा कैंट 15:35 बजे, ग्वालियर 17:47 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 19:30 बजे, बाँदा 23:00 बजे अगले दिन मझगवाँ 02:03 बजे, जैतवार 02:23 बजे, सतना 02:45 बजे, मैहर 03:18 बजे, कटनी 04:05 बजे, सिहोरा रोड 04:58 बजे पहुँचकर 05:55 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।

यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से भी रेलगाड़ी की परिवर्तिति समय सारणी की जानकारी प्राप्त कर सकते है। यात्रीगण कृपया यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।

Back to top button