
Indian Railways TimeTable रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 12190 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन की सेवा दिनांक 02 अप्रैल 2023 से समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। पहले इस ट्रेन का निजामुद्दीन से प्रस्थान समय 14:33 बजे था, जिसे अब परवर्तित करके 12:53 बजे और गंतव्य जबलपुर स्टेशन पर पहले पहुँचने का समय 07:55 बजे था, जो की अब अपने परवर्तित समय 05:55 बजे पहुंचेगी। पमरे से गुजरने वाली एवं प्रमुख स्टेशनों पर परवर्तित समय सारिणी की जानकारी निम्न है।
गाड़ी संख्या 12190 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन प्रतिदिन दिनांक 02 अप्रैल 2023 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन हज़रत निजामुद्दीन से 12:53 बजे प्रस्थान* कर मथुरा 14:45 बजे, आगरा कैंट 15:35 बजे, ग्वालियर 17:47 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 19:30 बजे, बाँदा 23:00 बजे अगले दिन मझगवाँ 02:03 बजे, जैतवार 02:23 बजे, सतना 02:45 बजे, मैहर 03:18 बजे, कटनी 04:05 बजे, सिहोरा रोड 04:58 बजे पहुँचकर 05:55 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।
यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से भी रेलगाड़ी की परिवर्तिति समय सारणी की जानकारी प्राप्त कर सकते है। यात्रीगण कृपया यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।