Latest

Indian Railway: खिरकिया स्टेशन पर पुणे-दानापुर एक्सप्रेस सहित इन पांच रेलगाड़ियों को मिली ठहराव की सुविधा

Indian Railway: खिरकिया स्टेशन पर पुणे-दानापुर एक्सप्रेस सहित इन पांच रेलगाड़ियों को मिली ठहराव की सुविधा

जबलपुर।  रेल मंत्रालय द्वारा यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए पश्चिम मध्य रेल से गुजरने जाने वाली पांच रेलगाड़ियों को खिरकिया स्टेशन पर 21 जुलाई 2024 से 20 जनवरी 2025 तक यानी आगामी छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर 02 मिनिट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया हैं।

जिसमें पुणे-दानापुर-पुणे, हैराबाद-हिसार एवं अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के खिरकिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान ठहराव कि विस्तृत जानकारी निम्न हैं।

1) गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस खिरकिया में 21 जुलाई से आगमन/प्रस्थान सुबह 08:00/08:02 बजे रहेगा।
2) गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस खिरकिया में 21 जुलाई से आगमन/प्रस्थान दोपहर 15:15/15:17 बजे रहेगा।
3) गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस खिरकिया में 21 जुलाई से आगमन/प्रस्थान सुबह 10:26/10:28 बजे रहेगा।
4) गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस खिरकिया में 21 जुलाई से आगमन/प्रस्थान दोपहर 14:35/14:37 बजे रहेगा।
5) गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस खिरकिया में 21 जुलाई से आगमन/प्रस्थान रात्रि 23:05/23:07 बजे रहेगा।

यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए ट्रेनों के ठहराव की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन वेबसाइट एनटीईएस से प्राप्त कर सकते है।

 

Back to top button