Indian Railways : भोपाल-उज्जैन के बीच 11 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी स्पेशल ट्रेन, Time Table
Indian Railways : भोपाल-उज्जैन के बीच 11 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी स्पेशल ट्रेन, Time Table
Indian Railways : भोपाल-उज्जैन के बीच 11 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी स्पेशल ट्रेन, Time Table। भोपाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के मध्य ट्रेन 09313, 09314 स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 11 जुलाई से 31 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन नौ बजे चलकर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 12:40 बजे संत हिरदाराम नगर और एक बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 12 जुलाई से एक सितंबर तक भोपाल से प्रतिदिन 02:10 बजे चलकर, 02.35 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 07:20 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
यहां होगा ट्रेन का स्टापेज
ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में तराना रोड, मक्सी, काली सिंध, अकोदिया, शुजालपुर, कालीपीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी।
निजामुद्दीन से सिंगरौली एवं सिंगरौली से भोपाल ट्रेनें रहेगी निरस्त
नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते हजरत निजामुद्दीन से सिंगरौली एवं सिंगरौली से भोपाल एक्सप्रेस ट्रेनें पूर्व सूचना के अनुसार निरस्त चल रही थी। इसके चलते रेल प्रशासन ने एक-एक ट्रिप और निरस्त करने का निर्णय लिया है।
11 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन 22168 निजामुद्दीन – सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त किया है।
इसी प्रकार 12 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन सिंगरौली से चलने वाली ट्रेन 22166 सिंगरौली – भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त किया है। ये दोनों ट्रेन पश्चिम मध्य रेल से होकर गुजरती है।