FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Indian Railway: लालकुंआ से बांद्रा टर्मिनल के बीच नई ट्रेन शुरू, 21 अक्टूबर से होगा संचालन

...

Indian Railway: लालकुंआ से बांद्रा टर्मिनल के बीच नई ट्रेन शुरू, 21 अक्टूबर से होगा संचालन लालकुंआ-बांद्रा साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन पमरे के भरतपुर, सवाई माधोपुर एवं कोटा से गुजरेगी।

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बांद्रा टर्मिनल से लालकुंआ स्टेशन के मध्य साप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन संचालन किया जा रहा है। यह नई गाड़ी लालकुंआ से दिनांक 21 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार एवं बांद्रा टर्मिनल से दिनांक 22 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इस गाड़ी में 1 सेकेंड एसी, 3 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनामी, 6 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी कोच, 1 जनरेटर कार एवं 1 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच होंगें। यह नई ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के सवाई माधोपुर, भरतपुर एवं कोटा स्टेशनों से होकर जाएगी।

गाड़ी संख्या 22544 लालकुंआ-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक ट्रेन लालकुंआ से सोमवार सुबह 07:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 16:23 बजे भरतपुर आगमन, 18:13 बजे सवाई माधोपुर एवं 19:30 बजे कोटा आगमन कर बुधवार सुबह 08:30 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 22553 बांद्रा टर्मिनल-लालकुंआ साप्ताहिक ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान कर कोटा मध्य रात्रि 00:30 बजे आगमन, सवाई माधोपुर, 01:43 बजे आगमन एवं भरतपुर सुबह 04:08 बजे आगमन कर बुधवार दोपहर 13:15 बजे लालकुंआ पहुँचेगी।

इसे भी पढ़ें-  Mother Dairy sale aata Gud :अब मदर डेयरी आटा और गुड़ बेचेगी, भारत ब्रांड ऑर्गेनिक्स के उत्पादों की सप्लाई करेगी

गाड़ी का ठहराव स्टेशन- यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनल-लालकुंआ के बीच बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर एवं रुद्रपुरसिटी स्टेशनों पर रूकेगी।

http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें।

 

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button