Latest

Indian Railway: भारतीय रेल ने दी बड़ी सुविधा, अब भोपाल-उज्जैन-भोपाल के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी

Indian Railway: भारतीय रेल ने दी बड़ी सुविधा, अब भोपाल-उज्जैन-भोपाल के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी

Indian Railway: भारतीय रेल ने दी बड़ी सुविधा, अब भोपाल-उज्जैन-भोपाल के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए भोपाल-उज्जैन-भोपाल के मध्य 13-13 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में संत हिरदाराम नगर, सीहोर, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, काली सिंध, मक्सी, एवं तराना रोड स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 08235 भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक प्रतिदिन (गुरूवार को छोड़कर) भोपाल स्टेशन से 17:50 बजे प्रस्थान कर, संत हिरदाराम नगर 18:15 बजे, सीहोर 18:39 बजे, कालापीपल 19:04 बजे, शुजालपुर 19:17 बजे, अकोदिया 19:30 बजे, काली सिंध 19:45 बजे, मक्सी 20:28 बजे, तराना रोड 20:39 बजे और रात्रि 21:20 बजे उज्जैन स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08236 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन दिनाँक 18 जुलाई 2024 से 01अगस्त 2024 तक प्रतिदिन (शुक्रवार छोड़कर) उज्जैन स्टेशन से प्रातः 05:00 बजे प्रस्थान कर, तराना रोड 05:30 बजे, मक्सी 05:44 बजे, काली सिंध 06:18 बजे, अकोदिया 06:44 बजे, शुजालपुर 07:15 बजे, कालापीपल 07:30 बजे, सीहोर 08:28 बजे, संत हिरदराम नगर 09:23 बजे और सुबह 09:45 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 04 शयनयान श्रेणी (सामान्य कोच), 05 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 11 कोच रहेंगे।
(नोट- शयनयान कोच सामान्य कोच के रूप में उपयोग होगा।)

स्पेशल ट्रेन के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि अनारक्षित स्पेशल ट्रेन सेवा का लाभ उठाएँ।

 

Back to top button