Latest

Indian Railways के 13 लाख कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिल सकता है इस स्कीम का फायदा

Indian Railways अपने 13 लाख कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना मुहैया कराकर उनके इलाज का दायरा व्यापक करने पर विचार कर रहा है। Indian Railways ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। रेलवे ने एक बयान में कहा कि वह पहले ही अपने कर्मचारियों और उनके आश्रित परिजनों को ‘रेलवे कर्मचारी उदारीकृत स्वास्थ्य योजना’ और ‘केंद्रीय कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा’ (CGHS) के जरिए चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।

Indian Railways के बयान में कहा गया कि रेलवे अब रेल कर्मियों के चिकित्सीय उपचार के दायरे को बढ़ाने का प्रस्ताव कर रहा है। बयान में कहा गया कि इसी के अनुरूप रेल कर्मियों के लिए ‘समग्र स्वास्थ्य बीमा योजना’ से जुड़े सभी पहलुओं को परखने के लिए एक समिति गठित की गई है। इसमें कहा गया कि इसका उद्देश्य चिकित्सा, आकस्मिक परिस्थितियों आदि के दौरान वित्तीय जोखिमों से उन्हें बीमा कवर उपलब्ध कराना है। रेलवे ने अपने सभी मंडलों और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों से इस प्रस्ताव पर उनके सुझाव और प्रतिक्रियाएं मांगी हैं। इन सुझावों पर विचार कर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

रेलवे ने रिटायर रेल कर्मियों को घर बैठे पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) उपलब्ध कराने के लिए नया प्रावधान किया है। एक ऐप तैयार किया गया है जिसमें रिटायर कर्मचारियों की फाइल संबंधी हर जानकारी मिलेगी। इसमें फाइल अभी कहां अटकी हुई है और यह कब तक क्लियर होगी, इसके बारे में जानकारी मिलेगी। रिटायर रेल कर्मी अपने मोबाइल पर इस ऐप (रेल सर्विस-सीपीसी-7-पीपीओ) को डाउनलोड कर सकते हैं।

महामारी के दौरान, रेलवे ने देश भर में Covid19 मरीजों के लिए 6,500 से अधिक बेड की सुविधा उपलबब्ध कराई है।

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet