Indian Railway: सतना, कटनी एवं भोपाल, विदिशा, बीना स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा, लखनऊ से भोपाल एवं रायपुर के मध्य चलने वाली गरीबरथ में चार थर्ड एसी का स्थाई कोच बढ़ाया
Indian Railway: सतना, कटनी एवं भोपाल, विदिशा, बीना स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा, लखनऊ से भोपाल एवं रायपुर के मध्य चलने वाली गरीबरथ में चार थर्ड एसी का स्थाई कोच बढ़ाया

Indian Railway: सतना, कटनी एवं भोपाल, विदिशा, बीना स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा, लखनऊ से भोपाल एवं रायपुर के मध्य चलने वाली गरीबरथ में चार थर्ड एसी का स्थाई कोच बढ़ाया।
रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात तथा प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने एवं गुजरने वाली लखनऊ-भोपाल-लखनऊ एवं लखनऊ-रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस मे थर्ड एसी श्रेणी के चार और अतिरिक्त स्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
ये अतिरिक्त स्थाई कोच गाड़ी संख्या 12593 लखनऊ-भोपाल गरीबरथ एक्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन लखनऊ से 27 जुलाई 2024 से और गाड़ी संख्या 12594 भोपाल-लखनऊ गरीबरथ क्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से 28 जुलाई 2024 को गन्तव्य के लिए चार तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। यह गरीबरथ पमरे के विदिशा एवं बीना होते हुए गंतव्य के लिए संचालित होती है।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन लखनऊ से 29 जुलाई 2024 से और गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन रायपुर से 30 जुलाई 2024 को गन्तव्य के लिए चार तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। यह गरीबरथ पमरे के कटनी एवं सतना होते हुए गंतव्य के लिए संचालित होती है।
कोच कंपोजिशनः- दोनों गाड़ी में चार कोच बढ़ जाने से अब यह ट्रेनें 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 16 कोच के साथ चलेगी।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अनुरोध है कि अतिरिक्त स्थाई कोच सेवा का लाभ उठाएँ।