Breaking
7 Nov 2024, Thu

Indian Railway: अमरावती एक्सप्रेस: वर्धा पर होंगी शार्ट टर्मिनेट, जानें नई समय सारणी

indian railway
...

Indian Railway: अमरावती एक्सप्रेस: वर्धा पर होंगी शार्ट टर्मिनेट, जानें नई समय सारणी। भुसावल मण्डल के बडनेरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अमरावती एक्सप्रेस दो-दो फेरा वर्धा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट/ओरजिनेट होंगी।

गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस दिनांक 26 एवं 27 अक्टूबर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर वर्धा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी अथार्त वर्धा-अमरावती के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 27 एवं 28 अक्टूबर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर वर्धा स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट यानी समय शाम 18:25 बजे रवाना होगी अथार्त अमरावती-वर्धा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

 

 
इसे भी पढ़ें-  November Vivah Tithi 2024: नवंबर 2024 में शादी का शुभ ति‍थि‍: जानें विवाह की शुभ तिथियां

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि