Latest

Indian Railway: गरीबरथ में एक थर्ड एसी का स्थाई कोच बढ़ाया

Indian Railway: गरीबरथ में एक थर्ड एसी का स्थाई कोच बढ़ाया

जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात तथा प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस मे थर्ड एसी श्रेणी के एक अतिरिक्त स्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

ये अतिरिक्त स्थाई कोच गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से दिनांक 12 जून 2024 को और गाड़ी संख्या 12188 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ क्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस से दिनांक 13 जून 2024 को गन्तव्य के लिए एक तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। रेल यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की अतिरिक्त कुल 81 बर्थ की सुविधा मिलेगी।

कोच कंपोजिशनः-

गाड़ी में एक कोच बढ़ जाने से अब यह गाड़ी 17 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच के साथ चलेगी।

Back to top button