Latestमध्यप्रदेश

indian railway निशातपुरा स्टेशन पर प्री एनआई/एनआई कार्य के चलते रेलगाड़ियाँ प्रभावित

...

indian railway रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचनात्मक विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मण्डल में संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा के मध्य तीसरी रेल लाइन कार्य के सम्बंध में निशातपुरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी। इस कार्य के दौरान पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली रेलगाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है।

पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली निरस्त रेलगाड़ियाँ

1) गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 08.01.2024 से 15.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

2) गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 09.01.2024 से 16.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

3) गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 09.01.2024, 11.01.2024 एवं 14.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

4) गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 10.01.2024, 12.01.2024, एवं 15.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

5) गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस दिनांक 10.01.2024 से 17.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

6) गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 09.01.2024 से 16.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

7) गाड़ी संख्या 19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 11.01.2024 से 15.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

8) गाड़ी संख्या 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 12.01.2024 से 16.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button