SportsLatestराष्ट्रीय

45 वें शतरंज ओलंपियाड के 10वें दौर में अमेरिका को 2.5-1.5 से हराकर भारत ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक पर कब्जा तय किया

45 वें शतरंज ओलंपियाड के 10वें दौर में अमेरिका को 2.5-1.5 से हराकर भारत ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक पर कब्जा तय किया

भारत की पुरुष टीम ने 45 वें शतरंज ओलंपियाड के 10वें दौर में मजबूत अमेरिका को 2.5-1.5 से हराकर एक दौर शेष रहते ही ऐतिहासिक स्वर्ण पदक पर कब्जा तय कर लिया है।

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित प्रतियोगिता में ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर डी गुकेश ने फाबियानो कारुआना को शिकस्त देकर भारत को पुरुष वर्ग में पहली बार शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण दिलाने में मदद की। इसकी पुिष्ट ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से और प्रगनानंदा के कोच आर बी रमेश ने भी की। आर बी रमेश ने टीम को स्वर्ण जीतने पर बधाई भी दी

भारत 19 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर कायम है। अगले दौर में हारने पर भी उच्च टाईब्रेक स्कोर के कारण चैंपियन बन जाएगा। गुकेश-अर्जुन ने बाजियां जीतीं। डी गुकेश ने फाबियानो कारुआना को शिकस्त दी।

इसे भी पढ़ें-  नवरात्र पर्व क़े दौरान शहर मे भारी वाहनो की नो एंट्री एसडीएम ने जारी किया आदेश

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button