भारत और बांग्लादेश के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की भारत ने, रविचंद्रन अश्विन बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की भारत ने, रविचंद्रन अश्विन बने प्लेयर ऑफ द मैच नमस्कार दोस्तों आज के समाचार में हम आपको भारत और बांग्लादेश के बीच हुए पहले टेस्ट मैच की जानकारी देने वाले हैं जिसे भारत ने जीत कर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत और बांग्लादेश के बीच यह टेस्ट मैच 19 सितंबर से शुरू हुआ था। इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। वहीं भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का ही प्रदर्शन काबिले तारीफ था।
40kmpl माइलेज के साथ लॉन्च हुई कातिलाना फीचर्स वाली Maruti Swift की दमदार कार
19 सितंबर को शुरू हुए भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच में बांग्लादेशी क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जहां भारतीय पारी की ओपनिंग के लिए यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा आए। शुरुआती विकटों के जल्दी गिरने से भारतीय टीम लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी लेकिन ऋषभ पंत और यशस्वी जयसवाल द्वारा एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली। वहीं इनके विकटो के बाद भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा द्वारा भी एक बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली दोनों ऑलराउंडर ने द्वारा भारत के स्कोर बोर्ड को आगे ले गया। भारतीय टीम की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन द्वारा 113 , रविंद्र जडेजा द्वारा 86, यशस्वी जयसवाल द्वारा 56 और ऋषभ पंत के द्वारा 39 रनों की पारी देखने को मिली। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए इसका पीछा करते हुए बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के तरफ से कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम 149 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेशी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन द्वारा बनाए गए जिन्होंने 32 रन की पारी खेली।
भारत और बांग्लादेश के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की भारत ने, रविचंद्रन अश्विन बने प्लेयर ऑफ द मैच
पहली पारी में विकटो की बात करें तो बांग्लादेशी क्रिकेट टीम की तरफ से हसन महमूद द्वारा सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए गए वहीं तस्कीन अहमद ने 3, नसीद राणा और मेहंदी हसन मीराज द्वारा 1 – 1 विकेट लिए गए। दूसरी और भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और मोहम्मद सिराज आकाशदीप व रविंद्र जडेजा ने 2- 2 विकेट लिए।
दूसरी पारी की बात करें तो भारतीय टीम 227 रनों की बढ़त पर थी। भारतीय टीम की दूसरी पारी में ओपनर खिलाड़ी रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल के विकेट के जल्दी गिरने के बाद शुभ्मन गिल और विराट कोहली द्वारा एक छोटी साझेदारी बन रही थी लेकिन इसी बीच विराट कोहली के एलबीडब्ल्यू आउट हो जाने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आते हैं। ऋषभ पंत और शुभ्मन गिल द्वारा 167 रनों की साझेदारी देखने को मिली जहां ऋषभ पंत के द्वारा 109 रनों की शतकीय पारी खेली गई। वही ऋषभ पंत के विकेट के बाद शुभमन गिल ने अपना शतक पूरा किया और और 119 रनों की शानदार शासकीय पारी खेली। वहीं केएल राहुल द्वारा 19 गेंद पर 22 रन की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली। भारतीय टीम ने 287/4 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। भारतीय टीम द्वारा बांग्लादेशी टीम को 515 रनों का लक्ष्य दिया गया। बांग्लादेशी टीम की ओर से दूसरी पारी में मेहंदी हसन मीराज द्वारा 2 विकेट और नशीद राणा व तस्कीन अहमद ने एक-एक विकेट लिए।
बांग्लादेशी टीम की अपनी दूसरी पारी की शुरुआत में ओपनिंग करने आए जाकिर हसन और शदमान इस्लाम के द्वारा 62 रनों की साझेदारी देखने को मिली जिसे जसप्रीत बुमराह द्वारा तोड़ा गया। बांग्लादेशी टीम की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो द्वारा सबसे ज्यादा 82 रन की पारी देखने को मिली। भारतीय गेंदबाज द्वारा दोनों ही पारियों में बहुत अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। जहां भारत के रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए वही रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लेकर बांग्लादेशी टीम के घुटने टिका दिए। भारतीय गेंदबाजों द्वारा बांग्लादेशी टीम को 234 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया।
7500mAh की powerful battery के साथ लॉन्च हुआ Nokia Magic Max स्मार्टफोन
भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच को 280 रनों से जीता। जहां रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया। रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में 113 रन की पारी के साथ 6 विकेट अपने नाम कीए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाया।