Latest

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत, जापान हो जाएगा पीछे, IMF की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली : जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत 2025 में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने इसका खुलासा वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अप्रैल 2025 की रिपोर्ट में किया है.

आईएमएफ के अनुमान के अनुसार भारत की नॉमिनल जीडीपी 2025 में 4.187 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी, जो जापान के अनुमानित 4.186 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी से थोड़ी अधिक है. यानी भारत अब जापान से आगे निकल जाएगा.

 

2024 तक पांचवें नंबर पर था

 

2024 तक भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन आईएमएफ के अनुसार 2025 में भारत जापान को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर पहुंच जाएगा. इतना ही नहीं भारत यहीं तक रुकने वाला नहीं है, रिपोर्ट की माने तो 2028 तक भारत जर्मनी को भी पीछे छोड़ देगा और तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

 

भारत की GDP 2027 में होगी 5 ट्रिलियन डॉलर

 

आईएमएफ के अनुसार, भारत 2027 तक 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. रिपोर्ट का कहना है कि 2028 तक भारत की जीडीपी 5.58 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी, जबकि उस समय जर्मनी की जीडीपी 5.25 ट्रिलियन डॉलर रह पाएगी.

 

टॉप 10 अर्थव्यवस्था में भारत का दबदबा

 

2025 की टॉप 10 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की सूची में भारत चौथे स्थान पर रहेगा. इससे उसका आर्थिक कद और भी अघिक मजबूत होता दिखाई देगा. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका 30.5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ पहले स्थान पर बना रहेगा, वहीं चीन 19.2 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ दूसरे नंबर पर काबिज रहेगा.इसके अलावा जर्मनी तीसरे स्थान पर रहेगा जिसकी अनुमानित जीडीपी 4.74 ट्रिलियन डॉलर होगी. इसके बाद चौथे स्थान पर भारत रहेगा, जिसकी अनुमानित अर्थव्यवस्था 4.18 ट्रिलियन डॉलर बताई जा रही है.

 

हालांकि भारत से थोड़े ही पीछे जापान रहेगा, जिसकी जीडीपी 4.18 ट्रिलियन होगी. यह भारत से मामूली कम होगी. इसके बाद यूनाइटेड किंगडम (यूके) 3.83 ट्रिलियन के साथ छठे स्थान. फ्रांस 3.21 ट्रिलियन के साथ सातवें, इटली 2.42 ट्रिलियन के साथ आठवें, कनाडा 2.22 ट्रिलियन के साथ नौवें और ब्राज़ील 2.12 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ दसवें स्थान पर रहेगा.

 

अमेरिका और चीन टॉप दो में

2025 में भी अमेरिका और चीन ही दुनिया की सबसे बड़ी दो अर्थव्यवस्थाएं बने रहेंगे आईएमएफ का कहना है कि यह स्थिति दशक के अंत तक बनी रहेगी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आईएमएफ ने भारत की ग्रोथ रेट 2025 के लिए 6.5 फीसदी से घटाकर 6.2 फीसदी कर दी है. इस वजह है अमेरिका की टैरिफ नीतियों से पैदा हुआ वैश्विक व्यापार तनाव. हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत की ग्रोथ अपेक्षाकृत स्थिर है और इसका बड़ी वजह है ग्रामीण इलाकों में निजी खर्च में बढ़त का होना.

 

नई वैश्विक आर्थिक व्यवस्था का आगाज?

 

आईएमएफ ने चेताया भी है कि दुनिया पिछले 80 सालों से जिस आर्थिक सिस्टम पर चल रही थी, उसमें अब बदलाव हो रहा है. एक नई आर्थिक व्यवस्था का आगाज हो रहा है और इस बदलाव के बीच भारत की भूमिका आने वाले वर्षों में और अहम हो सकती है. भारत की अर्थव्यवस्था जिस गति से आगे बढ़ रही है, वो पता चलता है कि आने वाला दशक भारत का हो सकता है.

Back to top button