India vs Afghanistan Live Updates: भारतीय बॉलर्स ने अफगानिस्तान को 272 रनों पर रोका, बुमराह ने मचाया कहर
India vs Afghanistan Live Updates: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) का मुकाबला खेला जा रहा है. अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया।
वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला जारी है. मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडियन ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया. पिछले मैच में खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की जगह शार्दुल ठाकुर को इस मैच में मौका मिला. अब तक इस मैदान पर कुल 29 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें से 14 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और इतने ही मैच दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर 21 वनडे खेले हैं. इनमें से 13 में जीते हैं जबकि 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक मैच रद्द रहा है. मैच से जुड़ी तमाम लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए.