डी. पी. एस. में धूमधाम से मनाया गया स्वंत्रता दिवस बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर दी शानदार प्रस्तुतियां

डी. पी. एस. में धूमधाम से मनाया गया स्वंत्रता दिवस
बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर दी शानदार प्रस्तुतियां
राष्ट्रीय पर्व स्वंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रणेता श्री उत्तमचंद जैन सपत्नी, श्रीमती प्रभा जैन, विशिष्ट अतिथि श्री सुधीश जैन जी एवं संजीव जैन द्वारा माँ सरस्वती का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसी क्रम में संस्थापक महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं तिरंगे का अभिवादन करते हुए राष्ट्रगान का गायन किया गया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कदम ताल कर राष्ट्र सेवा हेतु तैयार रहने के निश्चय का प्रदर्शन किया गया। समूचा विद्यालय प्रांगण भारत माता के जयघोष से गुंजायमान हो गया। इसी श्रृंखला में विद्यालय परिवार द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा सभी आगंतुकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस क्रम में बच्चों द्वारा राष्ट्रगान, स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर इस महापर्व को यादगार बनाने का प्रयास किया गया, तो वही विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक नृत्य प्रस्तुति दी गई I जबकि स्वतंत्रता दिवस से सम्बधित भाषण दे कर सभी के अंदर देश भक्ति जगाने का अनूठा प्रयास किया गया I विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सीमा दुबे उप प्राचार्या शबनम अख्तर के कुशल मार्गदर्शन एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलता की ऊँचाइयों को छू गया I विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती जूही जैन जी ने अपने संदेश में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा देश की प्रगति में सभी को कर्तव्यनिष्ठ रहकर अपना योगदान देने का संदेश दिया। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक गण, पी.टी आई एवं चतुर्थ श्रेणी कार्यकताओं का योगदान अत्यंत सराहनीय था।