FEATUREDLatestराष्ट्रीय

IND W vs SL W Live: श्रीलंका की सधी हुई शुरुआत, भारत को मिली पहली सफलता

IND W vs SL W Live: श्रीलंका की सधी हुई शुरुआत, भारत को मिली पहली सफलता

IND W vs SL W ODI Live Score: भारत को अब तक एक सफलता।भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए चामरी अट्टापट्टू और हसिनी परेरा ने श्रीलंकाई टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन क्रांति गौड़ ने परेरा को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। श्रीलंका ने आठ ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 44 रन बनाए हैं।

IND W vs SL W Live: श्रीलंका की सधी हुई शुरुआत, भारत को मिली पहली सफलता

08:29 PM, 30-Sep-2025

IND W vs SL W ODI Live Score: श्रीलंका की पारी शुरू

भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पारी शुरू हो गई है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में आठ विकेट पर 269 रन बनाए। डीएलएस के जरिये हालांकि लक्ष्य संशोधित किया गया और अब श्रीलंकाई टीम को 47 ओवर में 271 रन बनाने होंगे। श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत करने चामरी अट्टापट्टू के साथ हसिनी परेरा उतरी हैं।

07:54 PM, 30-Sep-2025

IND W vs SL W ODI Live Score: भारत की पारी समाप्त

भारत ने दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका के सामने महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले में 270 रनों का लक्ष्य रखा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने 47 ओवर में आठ विकेट पर 269 रन बनाए। बारिश के कारण मैच बार-बार प्रभावित हुआ जिस कारण ओवरों में कटौती की गई और इसे 47-47 ओवर का कराने का निर्णय लिया गया। भारत के लिए अमनजोत ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए, जबकि दीप्ति ने 53 रन बनाए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने स्मृति मंधाना का विकेट जल्द ही गंवा दिया। इसके बाद प्रतिका रावल ने हरलीन देओल के साथ मिलकर पारी संभाली, लेकिन प्रतिका के आउट होते ही भारतीय पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई। भारत ने फिर नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 124 रन हो गया। फिर दीप्ति और अमनजोत ने मोर्चा संभाला और सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। इसके दम पर ही भारतीय टीम श्रीलंका के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में सफल रही।

भारत के लिए अमनजोत और दीप्ति के अलावा हरलीन ने 48, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21, मंधाना ने 8 और ऋचा घोष ने 2 रन बनाए, जबकि स्नेह राणा 15 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहीं। श्रीलंका की ओर से इनोका रानावीरा ने चार विकेट लिए, जबकि उदेशिका प्रबोधनी ने दो विकेट लिए। वहीं, चामरी अट्टापट्टू और अचिनी कुलासूर्या को एक-एक विकेट मिला।

07:46 PM, 30-Sep-2025

IND W vs SL W ODI Live Score: दीप्ति का अर्धशतक

श्रीलंका के खिलाफ दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़ दिया है। भारत ने इसके साथ ही 250 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।  IND W vs SL W Live: श्रीलंका की सधी हुई शुरुआत, भारत को मिली पहली सफलता

Back to top button