katniLatestमध्यप्रदेश

सुदर्शना समर का शुभारंभ, कैंप के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गई

सुदर्शना समर का शुभारंभ, कैंप के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गई

कटनी। सुदर्शना समर का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि जबलपुर से पहुंचीं रोटरी क्लब स्टार की संस्थापक अध्यक्ष कई संस्थाओं में विभिन्न पदों पर अपना सहयोग देने वाली कटनी की बेटी सरिता चौहान रहीं ।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्यातिथि सरिता चौहान संस्था संरक्षिका डॉ प्रतिमा रमन सावित्री चौहान, कल्पना कोटक, प्रभा बरसैन्या, रूपम मित्रा योग प्रशिक्षिका ममता भार्गव ,प्रिया भार्गव द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर माल्यार्पण चन्दन अक्षत समर्पित कर पूजन किया गया । डॉ अनुपमा द्वारा मंगलाचरण का गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला पहना कर प्रभा बरसैन्या, शक्ति चौहान, रंजना गर्ग द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मीरा भार्गव द्वारा सुदर्शना समर कैंप के विषय मे विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की गई और विविध विषयों का प्रशिक्षण देने वाली प्रशिक्षिकाओं का परिचय कराया गया। चौथे चरण में योग प्रशिक्षका श्रीमती रूपम मित्रा ने योग थेरैपी द्वारा विभिन्न शारीरिक मानसिक समस्याओं रोगों का समाधान निदान कैसे होता है इस पर विस्तार से समझाया ।

मुख्यातिथि का उद्बोधन और सुदर्शना के प्रथम बैच की सदस्या श्रीमती सरिता चौहान ने अपने अनुभव शेयर किये और बताया सुदर्शना क्लब की और मीरा दीदी की प्रेरणा से ही मैं जबलपुर शहर में सामाजिक कार्य कर बहुत ही संतोषजनक मुकाम पर हूँ मुझे गर्व है मैं सुदर्शना की सदस्य रही हूं और आज भी उसके संपर्क में हूँ ।

उद्बोधन के इस क्रम में संरक्षिका डॉ प्रतिमा रमन , श्रीमती सावित्री चौहान ,संरक्षिका श्रीमती कल्पना कोटक ,श्रीमती रूबी बरसैन्या ,शांति तिवारी ,मनोरमा पाठक जी ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये और सुदर्शना की गतिविधियों की प्रशंसा की । इस अवसर पर श्रीमती शांति तिवारी ,शोभना खम्परिया ,रूबी बरसैन्या , प्रिया चन्द्रवार ,रक्षा शर्मा ,अजंता मित्रा की उपस्थिति रही ।

Back to top button