katniमध्यप्रदेश

प्रभातफेरी से सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के 50 वां हरेमाधव प्राकट्य दिवस से शुभारम्भ

प्रभातफेरी से सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के 50 वां हरेमाधव प्राकट्य दिवस से शुभारम्

कटनी- जीवनमुक्त सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी, हम सभी के प्रभु सतगुरु जी जिनका संपूर्ण जीवन बेहिसाब करुणा, अपार दयालुता से ओत–प्रोत है। आपजी की दिव्य करणी, दिव्य वचनी प्रभुमय वाणियों से लाखों–करोड़ों जीवों का उद्धार हुआ है, हो रहा है।
ऐसे परिपूर्ण सतगुरु जगत में रहते हुए जगत से निर्लेप, देह में रहते हुए विदेही, जीवनमुक्त हैं, जिनका 50 वां प्राकट्य दिवस समस्त भू–मंडल के लिए निराला वरदान है। भौर प्रभात की सुनहरी बेला में जब सूरज की पहली किरण भक्ति का संदेश लायी हर हृदय माधव नाम से झूम उठे, ऐसे पावन क्षण का साक्षी बना माधवनगर जब जीवनमुक्त सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के 50 वें पावन प्राकट्य दिवस के सुअवसर पर हरेमाधव प्रभातफेरी का शुभारम्भ पूज्य गुरु पिता ताराचंद जी ने हरी झंडी दिखाकर हरेमाधव प्रभातफेरी को रवाना किया।

यह हरेमाधव प्रभात फेरी जन्मों के फेरों को काटने वाली दिव्य फेरी. है, जितने पग हम सतगुरु जयघोष करते हुए बढ़ाते हैं, उतने अक्षय पुण्य फल हमारी झोली में भरते हैं, हरेमाधव दिव्य पताका को हम जितना ऊंचा लहराते हैं उतना ही ऊंचा आत्मिक सुख हमें प्राप्त होता है, जितनी करताल हम बजाते हैं उतने भाग्य खुलते हैं। महिमा अनन्त है,
हरेमाधव प्रभातफेरी गुरु दरबार साहिब से रवाना हो कर गुरुसंगत दरबार, हरेनारायण भवन, गोरीशंकर मंदिर चौक, पोस्टआफिस मार्ग से होकर चावला चौक, हरेमाधव चौक से मेन बाजार से केरन लाइन हरे गोविंद चौक, हरे नारायण चौक, बाबा माधवशाह चिकित्सालय से होते हुए बाबा माधवशाह भवन में सम्पन्न हुई। हरेमाधव प्रभातफेरी का जगह जगह पर स्वागत श्रद्धालुओं ने किया कहीं पुष्पवर्षा, कहीं जल पान नास्ता कहीं फल वितरित कर स्वागत किया सभी स्थानों पर पूर्ण श्रद्धा का वातावरण बना रहा
,

18 नवंबर को माधवनगर बनेगा अध्यात्म, प्रेम और आनन्द का रूहानी केंद्र
भक्ति, कृतज्ञता और आनन्द से परिपूर्ण यह महान दिवस माधवनगर (कटनी) में अध्यात्म और प्रेम के अद्भुत संगम का साक्षी बनेगा। जीवनमुक्त सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के 50 वें मंगल प्राकट्य दिवस पर हरेमाधव दरबार साहिब में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी, करुणा, दया और मानवता के ज्योतिर्मय स्तंभ
सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी का संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा, करुणा और दया को समर्पित रहा है। आपजी की दिव्य वाणी और कृपा आज भी असंख्य भक्तों के जीवन में प्रकाश फैलाती है। पावन प्राकट्य दिवस पूरे मानव समाज के लिए एक दिव्य अनुपम उपहार है वरदान है।

देशभर से उमड़ रही है श्रद्धा की अविरल धारा
पावन दिवस के अवसर पर देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु माधवनगर (कटनी) पहुँच रहे हैं। भक्तजन अपने पूज्य सतगुरु साहिबान जी के चरणों में नतमस्तक होकर प्रेम, भक्ति और कृतज्ञता अर्पित करेंगे। वातावरण दिव्य उल्लास, प्रेम और शांति से सराबोर रहेगा।

कार्यक्रम का आरंभ, भक्ति और आनंद से भर जाएगा वातावरण
18 नवंबर के मुख्य आयोजन सुबह 10 बजे से आरंभ होंगे। पूरे परिसर में भक्ति, आनंद और सतगुरु कृपा की ऊर्जा गूंजेगी। भक्तजन इस पावन अवसर के लिए उत्साहित हैं और कृपा-दर्शन की प्रतीक्षा में है

18 नवम्बर, प्रभातीवेला, सतगुरु अमृत नाम सिमरन कर आत्मिक शान्ति की सुखद अनुभूति
18 नवंबर का पावन दिवस अमृत-वेला में सतगुरु अमृत नाम सिमरन से प्रारंभ होगा। भक्तजन इस सिमरन ध्यान नामभक्ति सेवा में पधारकर परम आत्मिक शान्ति और सुखद आनन्द का अनुभव करेंगे।

विशाल हरेमाधव सत्संग एवं दिव्य बाल लीलाओं का दर्शन
नाम भजन बंदगी, सिमरन उपरांत विशाल हरेमाधव सत्संग का आयोजन होगा। इसमें सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी की दिव्य एवं विराट बाल लीलाओं का दर्शन LED स्क्रीन के माध्यम से भक्तों को प्राप्त होगा।

हरेमाधव शबद राग एवं हरेमाधव ब्रह्मभोज भंडारा प्रसाद
हरेमाधव सत्संग में भक्तजन हरेमाधव शब्दभजनराग , सद् ग्रंथ वाणियों का रसपान करेंगे, तत्पश्चात हरेमाधव ब्रह्मभोज भंडारा प्रसाद का दिव्य आनन्द प्राप्त करेंगे। यह क्षण भक्तों को सतगुरु की कृपा-रसधारा में सराबोर कर देगा।

सतगुरु महाराज जी की दिव्य लीलाओं का दर्शन, अतुल्य पुण्य का अवसर
18 नवंबर को हरेमाधव सतगुरु जी की दिव्य लीलाओं का दर्शन कर भक्तजन सतगुरु शरण में आकर आत्म-पुण्य कमाएंगे। सतगुरु की कृपा बरखा में भीगने हेतु हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति सभी धर्मप्रेमी भक्तजनों को सादर आमंत्रित कर रहा है, आप अपने परिवार सहित अवश्य पधारे

23 नवंबर को अनेक नगरों में वृक्षारोपण
सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी के 50 वे पवन प्राकट्य दिवस के पावन सुअवसर पर बाबा माधवशाह चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा उसके साथ ही भारत के अनेक नगरों स्थानीय हरेमाधव परमार्थ सत्संग समितियों द्वारा पौधारोपण कर हरेमाधव वृक्षारोपण अभियान का विस्तार किया जाएगा विदित हो कि 18 नवम्बर 2016 से हरेमाधव वृक्षारोपण कार्यक्रम निरन्तर जारी हैं हजारों पौधारोपण कर वृक्ष बना पर्यावरण संरक्षण की सेवा सतगुरु प्रेरणा से हो रही है लहराते हुए हरे भरे वृक्ष शुद्ध वायु और छाया प्रदान करते हुए वृक्ष निष्काम सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, पावन प्राकट्य दिवस की खुशियां मुख्य रूप से हरेमाधव भक्तजन सतगुरु प्रेरणा से पौधारोपण कर या जरुरत मंदों को गर्म वस्त्र कम्बल ,फल इत्यादि वितरित कर मनाते हैं, “सतगुरु वचनों पर अमल करने से ही जीवन निखरता है” आइए हम सब मिलकर पर्यावरण संरक्षण की निष्काम सेवा में सहभागिता निभाएं।

Back to top button