katniमध्यप्रदेश

बैसाखी पर्व पर आनंद परिवार द्वारा प्याऊ का उद्घाटन

बैसाखी पर्व पर आनंद परिवार द्वारा प्याऊ का उद्घाट

कटनी-बैसाखी पर्व दी सबनु लख लख वधाइयां , इस शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार पिता स्वर्गीय श्री चाननन शाह जी आनन्द की स्मृति में चमन लाल आनन्द , सतीश कुमार आनन्द परिवार द्वारा मेन रोड माधव नगर पर शुद्ध पेयजल प्याऊ का शुभारंभ पंडित जी के द्वारा पूजा अर्चना उपरांत प्रसाद व शरबत (छबील) वितरित कर किया गया ,प्याऊ स्थान पर राहगीरों के लिए बैठने की भी व्यवस्था की गई साथ ही पशु पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए होद रखी गई ।इस शुभ अवसर पर सर्व श्री वीरेन मैनी , विनय कोहली , बॉबी सचदेवा , गुरु चरण जग्गी , धर्मपाल खुराना , पवन खत्री, कौशल पसरीजा , सौरव अग्रवाल , पार्षद गोविंद चावला , जोधाराम जय सिंघानी , देवी दास सोनी , विक्रम सहगल, प्रदीप परौहा , महेश होतवानी , अमृत पसरीजा , शांति भाई पटेल, कमल पसरीजा आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही ‌कार्यक्रम उपरान्त सुशील आनन्द , अमित आनन्द , वागीश आनन्द , मनीष आनन्द , रूद्राक्ष आनन्द ने सभी स्नेही जनों का आभार व्यक्त किया ।

Back to top button