katniमध्यप्रदेश

पत्रोपाधि अभियंता संघ कार्यालय का लोकार्पण

...

पत्रोपाधि अभियंता संघ कार्यालय का लोकार्प

कटनी l पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत गत दिवस कटनी वृत्त में अधीक्षण अभियंता श्रीराम पांडे के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ अभियंता अशोक जैन की अध्यक्षता व अनुराग अग्निहोत्री मुकेश महोबे कार्यपालन अभियंता शहर एवं इंजी स्वर्ण सिंह मनकोटिया निपेन्द्र प्रताप सिंह के विशिष्ट आतिथ्य मे पत्रोपाधि अभियंता संघ के सिविल लाइन कटनी स्थित कार्यालय का फीता काटकर व दीप प्रजलन करके उद्घाटन किया गया

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन इंजीनियर प्रभा शंकर दुबे ने किया l संघ कार्यालय लोकार्पण के अवसर पर संघ के सदस्य इंजीनियर्स ने अतिथियों का स्वागत किया l

अतिथियों ने संगठनात्मक गतिविधियों के संचालन में कार्यालय की स्थापना की उपयोगिता पर विचार व्यक्त करते हुए अपने लोकसेवा के कर्तव्यों पर भी केंद्रित रहने की बात सदन में रखी l

 

कार्यक्रम में कटनी वृत्त के इंजीनियर शेख अकील विमल मिश्रा सतीश सैनी विजय धुर्वे राजू पाण्डेय संदीप यादव दिलदार् दावर द्वारका प्रजापति स्वामी यादव अभिषेक गढ़ेवाल अतुल वर्मा सुमित सिन्हा नैमिश तिवारी पंकज धुर्वे रामकुमार सेन कीर्ति धुर्वे एवं पिया खादीकर मैडम एवं पंकज यादव आदि उपस्थित थे l

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button