Latest

जालपा वार्ड में स्वतंत्रता दिवस पर 1974 में निर्मित मुक्ति ध्वज स्तंभ का जीर्णोद्धार के बाद लोकार्पण

कटनी(YASHBHARAT.COM। जालपा देवी वार्ड में ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं स्वतंत्रता की याद में 1947 में स्व.पं.शिवकुमार खम्परिया द्वारा निर्मित करवाए गए मुक्तिध्वज स्तंभ का जीर्णोद्धार के बाद लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। राष्ट्रगीत गायन के साथ वरिष्ठ समाजसेवी डॉ एस के खम्परिया.ने ध्वजारोहण किया। तदुरांत राष्ट्रगान का गायन किया गया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में जालपा देवी वॉर्ड के पार्षद डॉ रमेश सोनी एवं पूर्व पार्षद श्रीमती सुभद्रा सोनी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन एमसीबी शाला के प्राचार्य डॉ.संतोष बहरे एवं स्तंभ जीर्णोद्धार समिती के अध्यक्ष राजेश बल्लू रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य एवं जय प्रकाश वार्ड के पार्षद सुभाष सिब्बू साहू, मसुरहा वार्ड की पार्षद श्रीमती शीला सोनी, डॉ सरिता खम्परिया, सुश्री मधु मिश्रा, गुलाब (पंडा) कनौजिया, सुदर्शन सोनी, देवी सिंह सोनी, सुशील कुमार पाठक, के एल कनकने, सुभाषचंद्र जैन, प्रकाशचंद्र जैन, राजकुमार कांचकार, राजकुमार रावत,एड राकेश द्विवेदी, अशोक वर्मा, राममिलन चौबे, अज्जू सोनी, गीता रावत, सीमा व्यास, भारती बहरे, स्वप्निल पुरवार, संदीप मंटू गुप्ता, विनोद बड़ेरिया, होरीलाल कचेर, धनीराम गुप्ता, नरेश बहरे, गोपाल दास डेंगरे, पुनीत नौगरहिया, राजेश कंजा नामदेव, सुरेश नामदेव, आलोक परौहा, राजेंद्र तिवारी, सुरेश नागवानी, अज्जू रावत, राहुल नौगरहिया, अंजू शर्मा, मुकेश पाठक, वंश खम्परिया सहित सैकड़ों की संख्या में नागरिक गण एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button