Jio के इस इस खास प्लान में ग्राहकों को 336 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, भरपूर डेटा व SMS
Jio के इस इस खास प्लान में ग्राहकों को 336 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, भरपूर डेटा व SMS

Jio की तरफ से 895 रूपए में पेश किये गए अपने इस खास प्लान में ग्राहकों को 336 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है यानि की अब 11 महीने तक आपको निश्चिंत होकर अपने फ़ोन को इस्तेमाल करने का मौका मिलने वाला है। Jio के ये खास प्लान ग्राहकों को 28 दिन की 12 सर्किल की वैलिडिटी में मिलता है।
Jio के इस बेहतरीन प्लान में ग्राहकों को कुल 24GB हाई स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल करने को दिया जा रहा है। ये इंटरनट हर महीने 2GB के हिसाब से इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके साथ ही 50 SMS की सुविधा भी जिओ की तरफ से अपने ग्राहकों को दी जा रही है।
Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud की सुविधा भी अपने ग्राहकों को जिओ फ्री में ना दे ये तो हो ही नहीं सकता। Jio के इस प्लान में जब इंटरनेट डेटा ख़त्म हो जाता है तो भी आपका इंटरनेट बंद नहीं होता और 64KBPS के हिसाब से चलता ही रहता है।
Jio के इस प्लान को Jio Phone और Jio Prima के ग्राहकों के लिए खास तौर पर बनाया गया है। जिओ का सामान्य ग्राहकों के लिए ये प्लान अभी मार्किट में नहीं उतारा गया है।