Latest

अगले जनम मोहे कुत्‍ता ही कीजो: CISF के डॉग स्क्वायड के हीरो की शानदार विदाई, 8 साल की सेवा के बाद रिटायर हुआ सीजर

अगले जनम मोहे कुत्‍ता ही कीजो: CISF के डॉग स्क्वायड के हीरो की शानदार विदाई, 8 साल की सेवा के बाद रिटायर हुआ सीजर

अगले जनम मोहे कुत्‍ता ही कीजो: CISF के डॉग स्क्वायड के हीरो की शानदार विदाई, 8 साल की सेवा के बाद रिटायर हुआ सीजर, चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षा का अहम हिस्सा संभालने वाला सीजर अब रिटायर हो गया है। सीजर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के डॉग स्क्वायड का आठ वर्षों से ज्यादा समय तक हिस्सा रहा। उसके रिटायरमेंट पर अधिकारियों ने उसे गर्मजोशी से विदाई दी गई। इस दौरान औपचारिक विदाई के प्रदर्शन में, अधिकारियों ने सीजर को बैठाकर खुली छत वाली चार पहिया गाड़ी खींची और उस पर फूल बरसाए गए।

लैब्राडोर प्रजाति का था सीजर
इस समारोह के बाद सीआईएसएफ के डीआईजी अरुण सिंह ने कहा कि सीजर नाम का लैब्राडोर कुत्ता साढ़े आठ साल की सेवा के बाद रिटायर हुआ है। इस दौरान डीआईजी ने हवाई अड्डे की सुरक्षा में उसकी सक्रिय भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, आज हमने हवाई अड्डे पर मौजूद डॉग स्क्वॉड के एक कुत्ते के लिए औपचारिक सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित की।

सुरक्षा ड्रिल का अभिन्न हिस्सा हैं डॉग स्क्वॉड
डीआईजी ने बताया कि हवाई अड्डों पर डॉग स्क्वॉड सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए आधारशिला हैं। वो हमारी तरफ से की जाने वाली हर सुरक्षा ड्रिल का अभिन्न अंग हैं। डीआईजी अरुण सिंह ने बताया, आज सीजर नाम का कुत्ता, उसने साढ़े आठ साल की सक्रिय सेवा पूरी कर ली है, और वो सेवानिवृत्त हो गया।

इसे भी पढ़ें-  Haryana में Congress की हार के बाद ट्रेंड हुआ Kamal Nath का नाम, हो रही भूपेंद्र हुड्डा से तुलना

डॉग स्क्वॉड में नए कुत्ते किए गए शामिल
उन्होंने कहा कि हमने एक कुत्ते को स्क्वॉड में शामिल करने के लिए समारोह भी आयोजित किया। इसलिए हमारे डॉग स्क्वॉड में नौ कुत्ते होंगे। उन्होंने कहा कि सीजर हवाई अड्डे पर कई मुश्किलों को हल करने में शामिल था, मुख्य रूप से यात्रियों की तरफ से छोड़े गए लावारिस सामान से जुड़े मामलों में बेहतर काम किया। सीजर की सेवानिवृत्ति के अवसर पर केक काटा गया, जिसे इस अवसर पर माला पहनाई गई,और नए कुत्ते को शामिल भी किया गया।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button