कानून के नाम पर कानून तोड़ा: केस लड़ने का झांसा देकर महिला आरक्षक से 8 लाख की ठगी
कानून के नाम पर कानून तोड़ा: केस लड़ने का झांसा देकर महिला आरक्षक से 8 लाख की ठगी

कटनी। कानून के नाम पर कानून तोड़ा: केस लड़ने का झांसा देकर महिला आरक्षक से 8 लाख की ठगी की। भोपाल में पदस्थ एक महिला आरक्षक से करीब आठ लाख की ठगी का मामला सामने
आया है। आरोपी रंगनाथ नगर थाना अन्तर्गत भट्ठा मोहल्ले का है। जिसने केस लड़ने के नाम पर महिला आरक्षका से अज्ञात के पुलिस ने मामला दर्ज, कर दी है। उल्लेखनीय है कि ई-एफआईआर रंगनाथ थाना मेंदर्ज करवाई गई है। पुलिस ने बताया कि अंकिता सिंह परिहार पिता शिवेन्द्र सिंह परिहार(30) साल निवासी गोविंद – पुरा पुलिस परिसर भोपाल पदस्थ हैं। उन्होंने ई- एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें तीन दिन अंदर थाने में उपस्थित होकर लिखित आवेदन देने की बात कही गई है। आरोपी के संबंध में पीड़िता ने पुलिस को बताया है उसने रंगनाथ भट्टा मोहल्ला में 6 फरवरी 2024 को 8 लाख रुपये लिए थे। खिलाफ इनमें से दो लाख रुपये जांच में उसने आरोपी को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हुए दिए। इसके अलावा रुपये ऑफलाइन दिए गए। इसके बाद उसने पीड़िता का कोई काम नहीं किया. परेशान होकर आरक्षक ने रंगनाथ थाने में ई- एफआईआर करवाई। पुलिस ने मामले में धारा 406 के तहत मुकदमा कायम करते हुए मामले को विवेचना में लिया है।