Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

खजुराहो नामांकन निरस्त मामले में कांग्रेस ने नियमों का हवाला देते हुए निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, कहा-सत्ता के दबाव में लोकतंत्र की हत्या

खजुराहो नामांकन निरस्त मामले में कांग्रेस ने नियमों का हवाला देते हुए निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

Election Breaking लोकसभा खजुराहो में सपा प्रत्याशी मीरा यादव के नामांकन निरस्त मामले में कांग्रेस ने नियमों का हवाला देते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। कांग्रेस ने इस पत्र में नियमों का हवाला देते हुए कहा कि नामांकन जिन कारणों से निरस्त किया गया वह उचित कारण नहीं थे। इससे साफ है कि मध्यप्रदेश का प्रशासन भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रहा है। कांग्रेस ने पत्र में रिटर्निंग ऑफिसर को निलंबित करने की मांग की है।

जानिए क्या लिखा है कांग्रेस के पत्र में

कांग्रेस ने लिखा कि लोकसभा चुनाव 2024 के आम चुनाव की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है तथा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। लोकसभा क्षेत्र 08 – खजुराहो मध्यप्रदेश से समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशी श्रीमती मीरा दीपक यादव द्वारा दिनांक 4 अप्रेल, 2024 को अपना नामांकन फार्म निर्धारित समय अवधि में पन्ना जिला निर्वाचन कार्यालय में रिटनिंग आसिफर सुरेश कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

नामांकन फार्म प्रस्तुत करते समय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नियम है कि नामांकन फार्म को प्राप्त करते समय रिटर्निंग आफिसर की ड्यूटी है कि वह नामांकन फार्म को अच्छी तरह से देखे एवं फार्म में जो त्रुटि है वह प्रत्याशी को चेक लिस्ट के माध्यम से स्कूटनी के समय प्रस्तुत करने के लिए सूचित करेगा एवं यदि कहीं पर हस्ताक्षर नहीं हुए है तब वह प्रत्याशी से अपने समक्ष हस्ताक्षर कराएगा लेकिन उपरोक्त प्रकरण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा जो कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी है उनके दबाव में रिटर्निंग आफिसर द्वारा समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के नामांकन फार्म को प्राप्त करते समय त्रुटियों की सूचना नहीं दी गई और ना ही नामांकन फार्म पर हस्ताक्षर छुटे होने की दशा में प्रत्याशी से अपने समक्ष हस्ताक्षरं कराये गये।

कांग्रेस ने कहा कि सपा प्रत्याशी जो कि निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 46 की मतदाता होने के संबंध में मतदाता सूची की सत्यप्रतिलिपि की मूल प्रतिलिपि जांच के दौरान दिनांक 5 अप्रेल, 2024 को प्रस्तुत करने का अवसर भी सूचित नहीं किया गया, इससे साफ है कि रिटर्निंग आफिसर सुरेश कुमार ने भाजपा प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से षडयंत्र पूर्वक अनुचित कृत्य कर आज दिनांक 5 अप्रेल, 2024 को स्कूटनी के समय सपा पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मीरा दीपक यादव के नामांकन फार्म को जानबूझकर निरस्त कर पात्र प्रत्याशी को अपात्र घोषित कर लोकतंत्र की हत्या करने का कृत्य किया है। अतः भारत निर्वाचन आयोग से निवेदन है कि लोकसभा क्षेत्र 08 – खजुराहो मध्यप्रदेश से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मीरा यादव के नामांकन फार्म गलत तरीके से निरस्त करने के प्रकरण की सम्पूर्ण न्यायिक जांच कराई जावे तथा रिटर्निंग आफिसर सुरेश कुमार जो कि भाजपा प्रत्याशी बी. डी. शर्मा के दबाव में कार्य कर रहे है वे रिटर्निंग आफिसर जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्य करने के सुयोग्य नहीं है इसलिए उन्हें तत्काल निलंबित किया जाए जो कि न्यायोचित होगा ।

IMG 20240405 WA0030

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से ‘इंडिया’ गठबंधन की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रदद् होने के बाद सियासत गरमा गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने दावा किया कि मीरा यादव का नामांकन निरस्त नहीं हुआ है बल्कि नामांकन को निरस्त किया गया है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया।

Back to top button