सेना के एसएसबी बटालियन बिहार में पदस्थ सिपाही के घर दबंगो की दादागिरी, शिकायत करने दर-दर भटक रहा पूरा परिवार, घर के अंदर से बनाई जा रही नाली, नहीं हो रही सुनवाई
सेना के एसएसबी बटालियन बिहार में पदस्थ सिपाही के घर दबंगो की दादागिरी, शिकायत करने दर-दर भटक रहा पूरा परिवार, घर के अंदर से बनाई जा रही नाली, नहीं हो रही सुनवाई

कटनी। विजयराघवगढ़ तहसील और बड़वारा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कांटी में एटीएम के पीछे निवासरत एक परिवार शिकायत करने अधिकारियों के चक्कर काटने के साथ जन सुनवाई में शिकायत कर-कर थक चुका है।
लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं। आलम यह है, की कांटी यह परिवार इस उम्मीद से कलेक्ट्रेट कार्यालय में परिवार सहित चक्कर काट रहा है,कि शायद उनकी पुकार कोई सुन ले।
एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय में की गई शिकायत की जानकारी देते हुए अर्चना पति अशोक चक्रवर्ती, रोशन पिता शुकरु चक्रवर्ती ने बताया कि उनके मोहल्ले के राजकुमार कुम्हार और उसके भाई, सुकरमन कुम्हार द्वारा मोहल्ले को लोगों को उकसाकर उनके घरों का गंदा निस्तार का पानी हमारे घर के दरवाजे के सामने बहाया जाता है।
कुछ दिन पूर्व उनके घर के अंदर से सीमेंटेड नाली निर्माण किए जाने का भी कार्य प्रस्तावित यह निर्माण उनके घर की बीम और घर तोड़ कर नाली निर्माण किया जाएगा। रोशन चक्रवर्ती का आरोप है कि इस नाली निर्माण में पुलिस प्रशासन, तहसीलदार, जनपद सीईओ द्वारा भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही।
रोशन ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां वे निवासरत है, पूरा मोहल्ला खसरा नम्बर-676 में बसा हुआ है। उसी के उत्तर दिशा में उनके और उनके पिता की निजी भूमि जिसका खसरा नंबर 685/2 और 683/3 है। इस भूमि को पिछले तीन वर्ष से इस भूमि को शासकीय मद भूमि दर्ज कराने राजकुमार कुम्हार और उसके साथी पटवारी से मिलीभगत कर प्रयास कर रहें है।
इसी भूमि पर रोशन चक्रवर्ती का मकान भी बना हुआ है। जहां से नाली निर्माण किया जाना है जो उनके घर के अंदर है। उनका भाई जो कि बिहार एसएस बी सेना रेजिमेंट में सिपाही के पद पर पदस्थ है। नौकरी से छुट्टी लेकर 11जून को जनसुनवाई में आवेदन करने अधिकारियों के समक्ष पहुँचा था लेकिन इसके बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
परेशान रोशन चक्रवर्ती के परिजन परिवार सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के चक्कर काटने मजबूर है। इसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही।