katniLatestमध्यप्रदेश

तेवरी में शराब ठेकेदार के पुत्र की गुंडागर्दी, आदिवासी युवक का बंदूक की नोक पर अपहरण कर बैल्ट व डंडो से निर्मम पिटाई

तेवरी में शराब ठेकेदार के पुत्र की गुंडागर्दी, आदिवासी युवक का बंदूक की नोक पर अपहरण कर बैल्ट व डंडो से निर्मम पिटवाई

कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम तेवरी में शराब ठेकेदार मंचू असाटी के पुत्र गुल्ली उर्फ अक्षय असाटी व उसके साथियों की गुंडागर्दी प्रकाश में आई है। ग्राम तेवरी निवासी एक आदिवासी युवक ने शराब ठेकेदार के पुत्र पर बंदूक की नोक पर घर से अपहरण करने व जातिगत अपमानित करते हुए बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगाया है।

आदिवासी युवक का आरोप है कि शराब ठेकेदार का पुत्र उसे जबरन घर से उठा कर ले गया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। आदिवासी युवक का यह भी आरोप है कि उसके द्धारा घटना की शिकायत स्लीमनाबाद पुलिस से की गई लेकिन उसकी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पीडि़त आदिवासी युवक के द्धारा अब अजाक थाने में शिकायत देकर आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। अजाक थाने में दी गई शिकायत की प्रति यशभारत डॉट काम को देते हुए ग्राम तेवरी निवासी सुनील सिंह पिता कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि वह आदिवासी युवक है।

उसे तेवरी निवासी शराब ठेकेदार के पुत्र गुल्ली उर्फ अक्षय असाटी ने काम करवाने के लिए बुलवाया था लेकिन घर में काम होने के कारण वह नहीं गया। जिसके बाद गुल्ली उर्फ अक्षय असाटी, राजुल असाटी अपने तीन अन्य साथियों के साथ 21 सितंबर 2024 की रात 10 बजे के लगभग घर आए और बंदूक की नोक पर सफेद रंग की बुलेरो जीप में उसका अपहरण कर अपने आफिस ले गए।

इसे भी पढ़ें-  तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने मासूम छात्र को कुचल कर उतारा मौत के घाट स्कूल से घर जा रहा था बालक, विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंजारी में बरही रोड पर हुआ हादसा

जहां उसको जातिगत अपमानित करते हुए बेल्ट एवं डण्डों से बुरी तरह मारपीट की गई। शराब ठेकेदार का पुत्र गुल्ली उर्फ अक्षय असाटी इतने में नहीं माना उसने बंदूक की नोक पर आदिवासी युवक सुनील से पैर भी धुलवाये और पैर चटवाए। किसी तरह सुनील आरोपियों के चंगुल से भाग कर स्लीमनाबाद थाने पहुंचा लेकिन स्लीमनाबाद पुलिस ने भी उसकी शिकायत नहीं सुनी। जिसके बाद उसने सरकारी अस्पताल में अपना उपचार करवाया और अब एक शिकायत अजाक पुलिस को देकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button