Katni Barish: ढीमरखेड़ा तहसील में मूसलधार बारिश से बेलकुंड नदी उफान पर, गर्राघाट पुल पर पानी बहने से संपर्क टूटा
Katni Barish: ढीमरखेड़ा तहसील में मूसलधार बारिश से बेलकुंड नदी उफान पर, गर्राघाट पुल पर पानी बहने से संपर्क टूटा

कटनी। Katni Barish: ढीमरखेड़ा तहसील में मूसलधार बारिश से बेलकुंड नदी उफान पर, गर्राघाट पुल पर पानी बहने से संपर्क टूटा। IMD ने पूर्वी मध्य प्रदेश के लिए आज 17 जुलाई को भारी बारिश (≥21 सेमी) की चेतावनी जारी की है। जिसमें कटनी भी शामिल है। बारिश का सिलसिला अगले 1-2 दिन तक लगातार जारी रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में कटनी जिले में 23 सेमी बारिश दर्ज की गई। यह मौसम की जानकारी स्थानीय रिपोर्ट में सामने आई।
पुलिस अधीक्षक ने डीपीएस में किया वृक्षारोपण नशे के दुष्परिणाम के बारे मे बच्चों को किया जागरूक
कटनी जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। ढीमरखेड़ा तहसील के अंतर्गत बेलकुंड, मोरी, हिरन और सुआ नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे कई इलाकों का संपर्क कट गया है। बेलकुंड नदी में उफान के चलते गर्राघाट पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। पुल पार करने की सख्त चेतावनी के बावजूद कई लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं।
स्लिमानाबाद के धरवारा ग्राम जलमग्न
पिपरिया, घुघरा, घुघरी और स्लिमानाबाद के धरवारा ग्राम जलमग्न हो चुके हैं, जहां पहुंचने के लिए एसडीआरएफ की टीम को रबड़ बोर्ड की मदद लेनी पड़ रही है। जिला प्रशासन ने ग्राम घाना, सुनारखेड़ा और सिलौंड़ी में राहत शिविर बनाए हैं और बाढ़ कंट्रोल रूम शुरू करते हुए दूरभाष नंबर 07622-220071 जारी किया है। गंभीर स्थिति देखते हुए कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसीलदार को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं और खुद मॉनिटरिंग में जुटे हैं।
तेज बारिश के कारण पानी घुटनों तक भर गया
बारिश के कारण घरों में पानी घुसने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रीठी शिवनगर इलाके में दो घंटे की तेज बारिश के कारण पानी घुटनों तक भर गया, जिससे घरों का सामान खराब हो गया। नाले का निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाई, जिससे यह समस्या और गंभीर हो गई है।
जलस्तर और बढ़ने की संभावना जताई
प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से पुल या नदी के पास न जाएं। भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए अगले कुछ घंटों में जलस्तर और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जिन इलाकों में घरों में पानी घुस गया है, उन्हें जिला प्रशासन सुरक्षित शासकीय भवनों में पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
कटनी जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है। स्थानीय निवासियों से अपील की जाती है कि वे प्रशासन की चेतावनियों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।